Rajasthan: रिश्वतखोर कर्मचारियों पर ACB के बाद अब राजीविका का चला हंटर, BPM रेणुका और LRP धर्मेंद्र की बर्खास्तगी तय

Rajasthan News: हाल ही में राजीविका के दो कर्मचारियों को झुंझुनूं की एसीबी टीम ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दोनों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPM Renuka (Left) and LRP Dharmendra (Right)
NDTV

BPM Renuka and LRP Dharmendra News: राजस्थान के जिले झुंझुनूं में 10 नवंबर को रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए राजीविका के चिड़ावा बीपीएम रेणुका और सुल्ताना क्लस्टर के एलआरपी धर्मेंद्र के खिलाफ अब राजीविका ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला परियोजना प्रबंधक विप्लव न्यौला की अनुशंसा पर एलआरपी धर्मेंद्र की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. वहीं बीपीएम रेणुका की सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश राज्य मिशन निदेशक को भेजी गई है.

LRP  धर्मेंद्र कुमार की सेवाएं खत्म

इस मामले में जिला परियोजना प्रबंधक विप्लव न्यौला ने एसीबी की कार्रवाई के बाद ही इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी. जिसके आधार पर उन्होंने प्रेरणा सुल्ताना की राजीविका महिला सर्वांगिनी विकास सहकारी समिति लिमिटेड के प्रबंध मंडल को क्लस्टर स्तर पर कार्यरत पशुधन संदर्भ व्यक्ति (एलआरपी) धर्मेंद्र कुमार की सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा की थी. जिस पर संबंधित सहकारी समिति ने धर्मेंद्र कुमार की सेवाएं खत्म कर दी हैं.

 बीपीएम रेणुका की सेवा समाप्ति के लिए की गई है सिफारिश

धर्मेंद्र कुमार की सेवाएं खत्म होने के साथ ही बीपीएम रेणुका की सेवा समाप्ति के लिए राज्य मिशन निदेशक को अनुशंसा भी की गई है. अनुशंसा में विभाग ने बीपीएम रेणुका के जरिए पिछले एक साल से अपने काम के प्रति बरती जा रही लापरवाही और उन्हें दिए गए 12 से अधिक नोटिसों का भी हवाला दिया है. जिसके संबंध में उन्हें लगातार नोटिस दिए जा रहे थे. बता दें कि ये दोनों ही रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी फिलहाल जेल में है.

 20 हजार की रिश्वत लेते दोनों को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि हाल ही में झुंझुनू एसीबी की टीम ने राजीविका की चिड़ावा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बीपीएम रेणुका कुमारी और सुल्ताना क्लस्टर के पशुधन संदर्भ व्यक्ति (एलआरपी) को मानदेय और सर्वेक्षण शुल्क के बदले सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (सीआरपी) से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

Report By: Ravindra Choudhry

यह भी पढ़ें:  जमीन का बंटवारा सुलझाने आए जीजा ने साले पर कुल्हाड़ी से किया वार, एक पल में कान कटकर हुआ अलग

Topics mentioned in this article