मां की चुगली पड़ी बेटे पर भारी, गुस्से में 9 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट... फिर हुआ बड़ा खुलासा

राजस्थान के अजमेर जिले में 9 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने प्रेम संबंधों में रंजिश के चलते बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक खुशीराम.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मासूम की बिना वजह निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मामला है कि  9 वर्षीय मासूम खुशीराम का शव मासूम का शव परिजन 25 अगस्त को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पाई गई. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और मात्र चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर केश का खुलासा कर दिया.

प्रेम प्रकरण बना मासूम की हत्या की वजह

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक रावत (18) का गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था. इस रिश्ते का मृतक बच्चे की मां ने विरोध किया और लड़की की मां को यह बात सार्वजनिक रूप से बता दी. गांव में हुई इस सार्वजनिक चर्चा से आरोपी दीपक नाराज हो गया और बदले की नीयत से उसने मासूम खुशीराम को निशाना बना लिया.

पुलिस की गरफ्त में आरोपी.

बदले की आग में गई मासूम की जान

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी ने गुस्से और रंजिश में मासूम को मौत के घाट उतार दिया ताकि मृतक की मां को सबक सिखा सके. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है और गांव में गमगीन माहौल है. पुलिस अब मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान के 415 उम्मीदवार अब नहीं दे पाएंगे RPSC की परीक्षा, आयोग ने किया आजीवन डिबार

लंदन से प्रदीप सूद हर साल सेवा करने आते हैं रामदेवरा, बताया 50 साल पहले एक बाबा से मिलने के बाद हुआ चमत्कार

Advertisement

"रीट का प्रेशर सहन नहीं हो रहा, पापा-मम्मी माफ करना"; सुसाइड नोट ल‍िखकर छात्र ने ताल में लगा दिया छलांग