Rajasthan: अजमेर के परिवार को जयपुर जाना पड़ा भारी, पीछे से चोरों ने ₹2 करोड़ 80 लाख के जेवरों पर किया हाथ साफ

Ajmer Crime news: राजस्थान के अजमेर में चोरों ने सबसे बड़ी चोरी की है. एक खाली घर को निशाना बनाकर उन्होंने करोड़ों रुपये की चोरी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चोरी वाला मकान
NDTV

Ajmer theft News: अजमेर शहर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने वैशाली नगर की श्रीराम विहार कॉलोनी में एक खाली घर को निशाना बनाया और करीब 2.80 करोड़ रुपये के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. यह घटना तब हुई जब मकान मालिक का परिवार घर में ताला लगाकर जयपुर गया हुआ था.

करीब 2.80 करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हुए चोर

 चोरों ने घर से सोने-चांदी के गहने, कैश और दूसरा कीमती सामान चुराकर ले गए, जिसकी कुल कीमत करीब 2.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

परिवार गया था जयपुर

पुलिस के मुताबिक, घर के मालिक मुरली हीरानंद मूलचंदानी ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 25 से 27 अक्टूबर के बीच जब वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से जयपुर गए थे, वहां से लौटने के बाद उन्होंने घर के ताले टूटे हुए देखे और जब अंदर गए तो देखा कि सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था. जिससे उन्हें शक हुआ कि घर में कुछ अनहोनी हुई है.

ये गहने हुए है चोरी

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार मुरली हीरानंद मूलचंदानी ने बताया कि  घर से करीब सवा दो करोड़ रुपए के सोने-हीरे-चांदी के गहने और नकदी की चोरी हुई है. चोरी किए सामान में डायमंड सेट, 12 चेन, 13 डायमंड रिंग्स, 14 सोने की चूड़ियां, 30 चांदी के सिक्के, 6 सिल्वर गिलास और लगभग 25 हजार रुपए नकद शामिल हैं.

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए संदिग्ध

मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस टीम ने आस-पास के इलाकों को घेर कर आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया. क्रिश्चियन गंज थाने के ASI तेजाराम ने बताया कि पुलिस अब आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां दिखी हैं, जो घटना से एक दिन पहले इसी इलाके में देखे गए थे. माना जा रहा है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की और फिर मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

 जांच में जुटी पुलिस

 फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है. साथ ही टीम ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

यह भी पढ़ें; ससुराल जाने से मना किया तो पति ने क‍िया हंगामा, सास की आंखों में डाली मिर्च; पत्नी को जबरन उठा ले गया
 

Topics mentioned in this article