Rajasthan: बहू ने सास-ससुर को भाई से पिटवाया, फिर पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग

Ajmer: पुलिस की जांच में सामने आया कि काफी समय से आरोपी युवती सास साबा देवी और ससुर देवी सिंह पर अत्याचार कर रही थी और उनके साथ मारपीट भी करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Crime News: अजमेर में दिल दहला देने वाला सामने आया है. जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक युवती पूजा ने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर सास-ससुर के साथ मारपीट की. इसके बाद हमलावरों ने उन्हें जिंदा जलाने की भी कोशिश की. पुलिस की जांच में सामने आया कि काफी समय से आरोपी युवती सास साबा देवी और ससुर देवी सिंह पर अत्याचार कर रही थी और उनके साथ मारपीट भी करती थी. इसके पीछे संपत्ति से जुड़ी वजह बताई जा रही है. यह परिवार श्रीनगर थाना क्षेत्र के बाड़्या गांव में रहता था.

बताया जा रहा है कि पूजा सास-ससुर को घर और जमीन से बेदखल करना चाहती थी. इसके लिए पिछले 10 वर्षों से वह प्रयास कर रही थी. जब वह नहीं माने तो घर की बहू ने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर के साथ ननद पर भी जानलेवा हमला करवा दिया. 

सास-ससुर के हाथ और पैर में आईं चोटें

जमीन के लालच में पूजा इस कदर अंधी हो गई थी कि जब उसका मन नहीं भरा तो उसने खौफनाक साजिश रची. पहले तो आरोपियों ने पीड़ित सदस्यों पर हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी सास साबा देवी और ससुर देवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले में सास-ससुर के हाथ और पैर में चोटें आईं, जबकि पूजा की ननद को भी बेहरमी से पीटा गया. घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का भी किया प्रयास

इतना ही नहीं, हमलावरों ने बुजुर्गों पर पेट्रोल डाला और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों के आने से उनकी जान बच गई. वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

पिछले 15 वर्षों से चल रहा था यह सिलसिला

ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग सास-ससुर पर अत्याचार का सिलसिला पिछले 15 वर्षों से चल रहा था. अक्सर ही आरोपी युवती उसके सास- ससुर के साथ गाली-गलौज और मारपीट करती थी. जब ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः "पैसे दो, नहीं तो बेटे को जेल में डाल देंगे", बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बन युवक का किया अपहरण और फिर पिता को धमकाया

Advertisement
Topics mentioned in this article