Looteri Dulhan: अजमेर दरगाह से फरार हुई लुटेरी दुल्हन, एक दिन पहले ही आर्य समाज मंदिर में रचाई थी शादी

Rajasthan News: अजमेर के कमला बावड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति की शादी की सारी खुशियां पल भर में काफूर हो गईं. महिला लुटेरों के एक गिरोह ने उसे अपनी चालाक चालों में फंसाकर उससे लाखों रुपए लूट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर निवासी एक युवक की शादी की खुशियां एक ही दिन में गायब हो गईं. मामला शहर के कमला बावड़ी निवासी प्रमोद कुमार का है, जिसे हाल ही में लुटेरी दुल्हनों के गिरोह ने अपना शिकार बनाया. पीड़ित प्रमोद ने इसके लिए थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

शादी के नाम पर दिए 1 लाख 80 हजार रुपये 

प्रमोद ने बताया कि अधिक उम्र होने के कारण उनका विवाह नहीं हो पा रहा था. इसी परेशानी को देखते हुए मनीषा नाम की एक महिला दलाल ने उनकी शादी कराने की बात कही. मनीषा ने प्रमोद को चांदनी नाम की लड़की की फोटो दिखाई और बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और उसका परिवार बहुत गरीब है. प्रमोद को फोटो में चांदनी पसंद आ गई. इसके बाद शादी के खर्च के नाम पर मनीषा ने उनसे 1 लाख 80 हजार रुपये लिए.

आर्य समाज में हुई थी शादी

पैसों का लेन-देन होने के बाद मनीषा ने प्रमोद की शादी आर्य समाज मंदिर में चांदनी से करवा दी. शादी की पहली ही रात चांदनी ने पेट में दर्द का बहाना बनाया. अगले दिन उसने अजमेर दरगाह में दुआ मांगने की बात कही, जिसके बाद प्रमोद उसे दरगाह ले गए.

दरगाह से हुई फरार 

दरगाह पहुंचने पर चांदनी ने मौका देखा और प्रमोद को चकमा देकर फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी प्रमोद को उसका कोई सुराग नहीं मिला. ठगे जाने का एहसास होने पर प्रमोद ने तुरंत गंज थाने में मनीषा और चांदनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.

Advertisement

पुलिस में मामला दर्ज

गंज थाने के एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को संदेह है कि यह किसी संगठित ठगी गिरोह का काम हो सकता है, जो शादी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता है. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:  Udaipur Files: पिता कन्हैयालाल की तस्वीर लेकर 'उदयपुर फाइल्स' मूवी देखने पहुंचे दोनों बेटे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisement