Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ भर्ती (CRPF ) के नाम पर युवाओं से ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. जिले के कालीडूंगरी में रहने वाले दो युवकों के साथ यह ठगी की गई. ठगी का पता चलते ही दोनों पीड़ितों ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे युवक
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि इलाके में रहने वाले मुकेश जाट और उसका दोस्त नेमीचंद जाट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. दोनों ने 5 जुलाई 2023 को सीआरपीएफ ट्रेड मैन की ऑनलाइन परीक्षा दी थी. इसकी जानकारी उनके एक रिश्तेदार मदनलाल टोडावता और उसके बेटे केदार को थी.
ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाने का दिया झांसा
दोनों का आरोप है कि मदनलाल और केदार ने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का दावा कर उन्हें फंसाने की कोशिश की. ओएमआर शीट में अंक बढ़ाकर चयन करवाने का झांसा भी दिया. बदले में उनसे 5-5 लाख रुपए मांगे. दोनों ने देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों जालसाज उनके परिजनों के पास पहुंचे. उन्होंने मुकेश जाट के पिता श्योदान को बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और नेमीचंद के छोटे भाई छोटू राम को भी यही बात कही. जिसके बाद दोनों ने उसे 6.10 लाख रुपए नकद दे दिए, जबकि 3.9 लाख रुपए अलग-अलग खातों में भेज दिए.
दोनों ने अलग-अलग अभ्यर्थियों से 24 लाख रुपए ठगे
इतना ही नहीं, 19 मार्च को इन आरोपियों ने संदीप रायका नामक युवक से भी कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में चयन का झांसा देकर 11 लाख रुपए ऐंठ लिए. इस तरह कुल 24.5 लाख रुपए ठग लिए गए. फिलहाल गांधीनगर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: World Heritage Day: चीन की दीवार जैसा मजबूत है राजस्थान का ये किला, UNESCO भी कर चुका है तारीफ
वीडियो देखें: