Kishnagarh News: अजमेर के किशनगढ़ में 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया. मृतका की पहचान संजू माली के रूप में हुई है. हत्या करने वाला उसका पति ही निकला.
पति ही निकला पत्नी का कातिल
मामले की जानकारी देते हुए सीओ ग्रामीण उमेश गौतम ने बताया कि प्रारंभिक तथ्यों के अनुसार, महिला के पति रोहित ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है और पूरी घटना की विस्तृत जांच जारी है.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने रचा नाटक
जानकारी के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी पति रोहित ने ऐसा नाटक किया मानो वह घटना से बेहद दुखी हो. उसने घटनास्थल पर घायल पड़ी अपनी पत्नी संजू को एक अन्य युवक की मदद से अस्पताल ले जाने की कोशिश की. इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगा और खुद को बेहद दुखी दिखाने की कोशिश की. अस्पताल ले जाते समय उसके रोने और बुरा हाल करने का यह नाटक आसपास के लोगों ने देखा, जिसका वीडियो भी घटनास्थल से वायरल हुआ है.
मृतका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना
मृतका के परिजनों को जैसे ही अपनी बेटी की हत्या की खबर मिली, वे गुस्से में सरकारी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. शोक संतप्त परिवार के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक सुरेश टाक, कांग्रेस नेता सुरेश भड़ाना, एडवोकेट विश्राम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का जल्द खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि पति का इस तरह पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या करना और फिर मासूमियत का नाटक करना दिल दहला देने वाला है.
यह भी पढ़ें: