Ajmer News: 12वीं पास किसान को इनकम टैक्स ने भेजा 143 करोड़ की लेनदेन का नोटिस, उड़ गए होश

अपने खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. आयकर विभाग की ओर से उनके घर करोड़ों रुपए के लेनदेन का नोटिस भेजा गया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीड़ित किसान रामराज चौधरी

Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक गरीब किसान के नाम पर 143 करोड़ रुपए का लेन-देन हो गया और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी. सरवाड़ निवासी 12वीं पास किसान रामराज चौधरी को 3 अप्रैल 2025 को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि उसके नाम से एक निजी बैंक में खाता है और उसमें साल 2020 से 2021 तक करीब 143 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है.

एक्सिम कंपनी और बैंक में है खाता

आयकर विभाग की ओर से मिले नोटिस में यह भी बताया गया कि रामराज के नाम पर 'एक्सिम' नाम की एक कंपनी भी रजिस्टर्ड है और उसका कोटक महिंद्रा बैंक में खाता भी खोला गया है.इन सब जानकारियों के बाद वह सदमे में हैं.

Advertisement

किसान रामराज पर धोखाधड़ी का शक

पूरे मामले को लेकर रामराज ने बताया कि किसी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कभी महिंद्रा बैंक में खाता नहीं खुलवाया और न ही कोई कंपनी बनाई। उन्हें शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करके यह धोखाधड़ी की है.

Advertisement

पुलिस थाने में नहीं सुनी गई शिकायत

रामराज जब अपनी शिकायत लेकर सरवाड़ थाने और पुलिस चौकी पहुंचे तो उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने उन्हें यह कहकर टरका दिया कि मामला इतनी बड़ी रकम का है कि इसकी जांच साइबर सेल करेगी.

Advertisement

आखिरकार रामराज ने जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई.एसपी के निर्देश पर अब अजमेर की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला सिस्टम की खामियों और पहचान से जुड़े दस्तावेजों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है, किसान रामराज अब न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: उफ़, ये गर्मी... टूटा 56 साल का रिकॉर्ड, 21 से ज़्यादा शहरों में तापमान 40 के पार, IMD ने दी गुड न्यूज, कब मिलेगी राहत?

Topics mentioned in this article