Ajmer: हिस्ट्रीशीटर तेजपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डंपर चालक को जेसीबी से लटकाकर बेरहमी से था पीटा

Rajasthan News: पुलिस ने पीड़ित को जेसीबी मशीन से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह

Beawar News: ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में युवक को जेसीबी मशीन से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद लगातार इस मामले को पर कार्रवाई को लेकर पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

शक के आधार पर पीड़ित की बेरहमी से की थी पिटाई

मामले को लेकर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक याकूब सैंदरा थाना क्षेत्र के सराधना गांव का रहने वाला है. वह आरोपी तेजपाल के डंपर पर ड्राइवर का काम करता था. तेजपाल को याकूब पर डीजल और सीमेंट चोरी करने का शक था. इसी वजह से 7 अप्रैल को तेजपाल और उसके साथियों ने याकूब को जबरन गाड़ी में बैठाया और गुड़िया गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री में ले गए, जहां उसे जेसीबी मशीन से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. और पिटाई के बाद उसे किसी को कुछ न बताने की धमकी देकर छोड़ दिया गया.

Advertisement

तेजपाल और परमेश्वर को किया गिरफ्तार 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सीओ जैतारण और रायपुर थाना पुलिस की मदद से गुडिया स्थित फैक्ट्री से तेजपाल और परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. देर शाम पुलिस ने आरोपी के ब्यावर स्थित आवास की भी तलाशी ली. तेजपाल पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह बजरी माफिया के रूप में भी कुख्यात है.

Advertisement

काठात समाज में भारी आक्रोश 

इस घटना को लेकर काठात समाज और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मामले की निष्पक्ष जांच और माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: राजस्थान में JCB से उल्टा लटकाकर युवक को बेरहमी से पीटा, डीजल-सीमेंट चोरी के शक में की बर्बरता

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article