अजमेर में VIP ट्रेड कंपनी ने FOREX ट्रेडिंग के नाम पर ठगे करोड़ों रुपए , जयपुर से ऑपरेट होता था पूरा नेटवर्क

Rajasthan: अजमेर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. जिले के किशनगढ़ में इस ठगी को एक VIP ट्रेड कंपनी के नाम पर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर में 6 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. जिले के किशनगढ़ में इस ठगी को एक VIP ट्रेड कंपनी के नाम पर किया गया. जिसे लेकर इलाके के रहने वाले  अजीज मोहम्मद  ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया है कि दो लोगों ने जमीन में निवेश और FOREX ट्रेडिंग के नाम पर उससे और उसके रिश्तेदारों से  करोड़ों रुपये ऐंठे है. 

FOREX ट्रेडिंग के नाम पर 6 करोड़ की ठगी

पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए थानाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि  अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने किशनगढ़ इलाके के ही रहने वाले लोकेश चौधरी और कैलाश चौधरी  ने उससे संपर्क किया , जो जयपुर में एक  VIP ट्रेड कंपनी चलाते है. दोनों ने उससे कहा कि उनकी जमीन जो जाटली रोड नेशनल हाईवे न. 8 के पास स्थित है. उसमें उनकी कंपनी के जरिए निवेश करने की बात कही. साथ ही अच्छे रिटर्न मिलने का भरोसा जताया. 

Advertisement

अच्छे रिटर्न को लेकर दिया झांसा

पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित को लोकेश चौधरी व उसके साथियो ने बताया कि VIP ट्रेड कम्पनी रजिस्टर्ड  है. साथ ही बड़ा रिटर्न मिलने के लालच में आकर उन्होंने 50 लाख रूपये का निवेश किया. बदले में लोकेश चौधरी और उसके साथियों ने उसके व्हाट्सएप पर एक यूजर आईडी नंबर जिसे (ड्रीम कोट यार्ड) से लॉग इन करके प्लॉट नंबर 6 जिसका साइज 10050 555.56 वर्ग गज है, का नक्शा और रेट पीडीएफ बनाकर भेज दिया. साथ ही पीड़ित के जरिए लिए गए प्लॉट का ट्रांसफर देने भी कहा.

रिश्तेदारों ने 5 से 6 करोड़ रुपए का किया निवेश

इसके अलावा पीड़ित को आरोपियों ने यह भी बताया कि अगर वह उनके माध्यम से कोई भी प्लॉट बुक किया जाता है तो उसमें आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. साथ ही उसका पैसा FOREX TRENDING में निवेश किया जाएगा और उसका भुगतान दे दिया जाएगा. इस जाल में फंसकर पीड़ित और उसके रिश्तेदारों ने 5 से 6 करोड़ रुपए निवेश कर दिए.इतना बड़ा निवेश करने के बाद सभी ने इन लोगों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. जब लोकेश चौधरी और उनके साथियों से पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर वीआईपी ट्रेड कंपनी के मालिक लोकेश और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के टीमें गठित कर दी है.