विज्ञापन

अजमेर में बोलेरो खरीदी और पेमेंट देने की जगह मार डाला; लाश लेकर उसी कार में 6 घंटे घूमते रहे हत्यारे

राजस्थान के अजमेर जिले में कार के बकाया पैसे लेने आए युवक को पीट-पीटकर मार दिया और उसके शव को 6 घंटे तक उसके द्वारा बेची गई कार में ही लेकर घूमते रहे.

अजमेर में बोलेरो खरीदी और पेमेंट देने की जगह मार डाला; लाश लेकर उसी कार में 6 घंटे घूमते रहे हत्यारे
मृतक सुरेश गुर्जर

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में कार की बकाया पेमेंट के लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नागौर जिले के रहने वाले सुरेश गुर्जर के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने कार बाजार के संचालक से एक बोलेरो 8 लाख रुपए में खरीदी, जिसकी 1 लाख रुपए एडवांस राशि देकर बाकी रकम बाद में देने की बात कही.

बोलेरो मालिक बाकी रकम लेने के लिए नागौर से पिन्सागन आया था. जहां दोनों बदमाशों ने उसके सर पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के शव को कम्बल में बांधकर खंडहर नुमा मकान में फेंक दिया. 

आरोपी ने कबूला हत्या करना

सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों के शक के आधार आरोपी सोनू को हिरासत में लेकर उससे पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव की लोकेशन बताई. आरोपी के द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंबल में लिपटी लाश को बरामद कर लिया. इसके मृतक के परिजनों ने शव की पहचान सुरेश गुर्जर के रूप में कर ली. 

कंबल में लिपटे शव को बरामद करते हुए पुलिस

कंबल में लिपटे शव को बरामद करते हुए पुलिस

कार के रुपए लेने आया था युवक 

सीओ ने आगे बताया कि कार बाजार संचालक सुरेश गुर्जर ने सोनू को 6 नवंबर को एक बोलेरो कार 8 लाख में बेची थी. बुधवार सुबह 1 लाख रुपए एग्रीमेंट के बाद ले लिए थे. सोनू ने बुधवार शाम को बाकी के बकाया रुपए 7 लाख सुरेश को देने की बात कही थी. इसके बाद सुरेश जैसे ही उनके पास पहुंचा तब मुकेश और सोनू रुपए देने की बात कहते हुए उसे गांव के खंडहरनुमा मकान के पास ले गए.

जहां पीछे से दोनों ने लोहे और लकड़ी के डंडों से उसके सर पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और नीचे गिर गया. इसके बाद सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई.  

6 घंटे तक शव को लेकर घूमते रहे

रामचंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में हत्यारे सोनू और मुकेश ने बताया कि सुरेश गुर्जर से खरीदी बोलेरो में ही हत्या करने के बाद सुरेश के शव को ठिकाने लगाने के लिए 6 घंटे तक इधर-उधर घूमते रहे थे. बाद में आरोपियों ने शव को जेठाना बायपास के पास एक खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया. आरोपियों की बताई जगह पर पुलिस पहुंच गई और शव को बरामद किया. पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपियों ने शव को एक कट्टे में डालकर फेंका था. साथ ही शव बोरे और कंबल में लिपटा हुआ था.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में हिट एंड रन का मामला, हाईवे किनारे खड़े 2 दोस्तों को ट्रक ने कुचला; सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close