Rajasthan Firing: इंश्योरेंस के पैसों का विवाद और मर्डर प्लानिंग, युवक हाथ नहीं आया तो दोस्त को मार दी गोली

Alwar Firing News: जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग इंश्योरेंस कंपनी से मिले पैसों के लिए पीड़ित के दोस्त को मारना चाहते थे. लेकिन पीड़ित का दोस्त आरोपियों के हाथ नहीं लगा. इसके चलते उन्होंने दीपक को ही गोली मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर में युवक को मारी गोली. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार रात एक युवक को गोली मार दी गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ. विवेक सैनी ने बताया कि मरीज के पेट में गोली लगी है. जब उसका एक्स-रे किया गया तो रिपोर्ट में छर्रा दिखाई नहीं दिया. इसके बाद मरीज की सोनोग्राफी कराई गई, ताकि पता चल सके कि पेट के अंदर कोई मेजर इंजरी तो नहीं हुई. अभी उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अंगद शर्मा सहित थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया, 'पीड़ित का नाम दीपक शर्मा है, जो इंद्रा कॉलोनी का निवासी है. सोमवार रात वो अपनी बाइक पर सवार होकर काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक पर आए 3 से 4 बदमाशों ने उसे गोली मार दी. दीपक के अनुसार, उस पर हमला करने वाले संजय खान उर्फ संजू खान और सरजीत खान सहित अन्य हैं. पीड़ित की निशानदेही पर हमने कुछ लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है.'

Advertisement

इंश्योरेंस के पैसे को लेकर दोस्त का था विवाद

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के किसी दोस्त ने आरोपी संजय खान के नाम कार खरीदी थी, जिसका 25 नवंबर 2024 को शिवाजी पार्क पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया था. इंश्योरेंस कंपनी की ओर से आरोपी के खाते में करीब 6 लाख रुपये आने थे. बताया जा रहा है कि पीड़ित का दोस्त आरोपी से इंश्योरेंस के पैसे मांग रहा था, लेकिन आरोपी ने रुपये देने से साफ मना कर दिया. इस बात को लेकर उसके दोस्त और आरोपी के बीच विवाद चल रहा था. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके दोस्त को मारना चाहता था, लेकिन उसके पकड़ में नहीं आने के कारण उसे गोली मार दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की पुष्टि नहीं की.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में भाजपा ने बनाए नए 11 जिला अध्यक्ष, 5 फरवरी तक होगा नए प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव

Advertisement