Threat Calls: "15 दिन के बाद तुझे और तेरे पिता को खत्म कर दूंगा", डिप्टी सीएम बैरवा के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता को धमकी

Rajasthan: पूर्व विधायक ने तत्काल इसकी सूचना एसपी अलवर को दी है और अज्ञात के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Threat Calls: "15 दिन के बाद तुझे और तेरे पिता को खत्म कर दूंगा", डिप्टी सीएम बैरवा के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता को धमकी

Threat Calls to Jairam Jatav: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बाद अब बीजेपी के एक और नेता को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें और उनके बेटे को 15 दिन के भीतर मारने की धमकी दी है. अलवर (Alwar) ग्रामीण से बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. पूर्व विधायक ने तत्काल इसकी सूचना एसपी अलवर को दी है और अज्ञात के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है. शहर के अपनाघर शालीमार निवासी पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बताया कि वो परिवार के साथ भर्तृहरि दर्शन के लिए गए थे. तभी उनके बेटे के पास कॉल आया. 

बदमाश ने बेटे को कॉल कर दी गाली

रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बेटे को कॉल कर बदमाश ने गाली भी दी और कहा, "तुम्हारे पास 15 दिन हैं. 15 दिन के बाद मैं तुझे और तेरे पिता को गोली मारकर खत्म कर दूंगा. जो कर सको, वो कर लेना." इस संबंध में पूर्व विधायक के बेटे ने सदर थाने में शिकायत दी है. मामले में पुलिस नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है."

Advertisement

पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर बैरवा की दी थी धमकी

जयपुर (Jaipur) पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई. सीएम को मिली धमकी की तरह डिप्टी सीएम के लिए भी धमकी भरा कॉल जेल से ही कॉल किया गया है.  

Advertisement

सीएम को भी 2 बार धमकी मिलने के बाद हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी भरे कॉल दोनों बार दौसा जिले की श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से  ही आए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. जेलर और दो जेल कर्मियों पर गाज गिरी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारी भी की गई थी. 

Advertisement