Rajasthan: 'मम्मी-पापा जिंदा हैं, हल्की चोट थी, वापस आ जा', हत्यारे साले ने मान ली जीजा की बात, फिर कर दिया 'खेल'

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर में एक साले को अपने जीजा को फोन करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. इस एक कॉल ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Alwar Double Murder case: राजस्थान के अलवर में एक साले को अपने जीजा को फोन करने  की भारी कीमत चुकानी पड़ी जिसके चलते अब उसे पूरी जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे बितानी पड़ेगी. मामला बड़ौदा मेव जिले का है, जहां एक बेटे ने शराब के नशे में अपने माता-पिता की हत्या कर दी. थाना पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के महज 48 घंटे के अंदर ही आरोपी के जीजा की मदद से आरोपी युवक को रेवाड़ी (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया.

सोते समय माता-पिता की हत्या

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपी ओम्मी उर्फ ​​ओमप्रकाश (26) ने शराब के नशे में अपने माता-पिता की सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी थी और उसके बाद फरार हो गया था.उसे रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि शराबी युवक 8 नवंबर की रात को नशे में घर आया और अपने माता-पिता पर किसी भारी वस्तु से हमला कर उनकी हत्या कर दी.नशा उतरने के बाद जब वह उठा तो उसने अपने माता-पिता के सिर से खून निकलता देखा और गांव से भाग गया. जब उसका नशा उतरने लगा तो उसने अपने जीजा को फोन करके पूछा.

माता पिता की हत्या करने वाला छोटा बेटा
Photo Credit: NDTV

जीजा को साले की कॉल से हुआ शक

आरोपी युवक के होश में आने के बाद उसने अपने जीजा को फोन किया और पूछा कि उसके माता-पिता की तबीयत कैसी है, बस सिर में मामूली चोट लगी है ना? जीजा को उसकी आवाज और सवालों से शक हुआ. उसने आरोपी  को अपनी बातों में उलझा लिया और कहा कि कुछ नहीं हुआ है, सब ठीक है, तुम वापस आ जाओ. इसी बीच, जीजा ने पुलिस को आरोपी का नंबर और लोकेशन दे दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया.

बड़े भाई ने  छोटे के खिलाफ दर्ज कराया केस

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी युवक के बड़े भाई ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसने यह भी बताया कि वह अलवर में मजदूरी करता है और उसके माता-पिता गांव में रहते हैं. छोटा भाई ओम्मी शराब का आदी है और पेंटर का काम करता है. और शराब के नशे में ही उसने अपनी माँ की हत्या कर दी. बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan Weather: राजस्थान में 'कश्मीर' वाला अहसास! माउंट आबू में पारा 1°C तक गिरा, 9 जिलों में जारी शीतलहर की चेतावनी

Topics mentioned in this article