Rajasthan: चारपाई पर लेटी डेढ़ महीने की बच्ची पर पुलिसकर्मी ने रखा पैर, मासूम की मौत; रात में दबिश देने गई थी पुलिस

बच्ची के पिता का कहना है कि मैं पलंग पर सो रहा था. इस दौरान एक पुलिसकर्मी चारपाई पर पैर रखकर पलंग पर चढ़ा. पुलिसकर्मी के पैर के नीचे आने से चारपाई पर सो रही डेढ़ महीने की बच्ची की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्ची के मौत के बाद परिजनों का धरना

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में शनिवार और रविवार की रात को पुलिस की कार्रवाई में डेढ़ महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और गांव से अलवर आकर एसपी निवास पर लोग धरने पर बैठ गए. परिजनों का आरोप है कि पलंग पर सो रही बच्ची के ऊपर पुलिसकर्मी ने पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हुई है. हंगामे और परिजनों के धरने के बाद 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. एडिशनल एसपी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अलग से जांच की जाएगी. 

बच्ची के ऊपर पुलिसकर्मी का आया पैर

जानकारी के मुताबिक, नौगांवा पुलिस थाना क्षेत्र में रघुनाथगढ़ कॉलोनी में रविवार की तड़के पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक डेढ़ माह की बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची के पिता इमरान ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे नौगावा थाने की पुलिस आई और कमरे की कुंडी को खटखटाया तो मेरी पत्नी ने गेट खोल तो पत्नी को धक्का दे दिया. मैं पलंग पर सो रहा था. इस दौरान एक पुलिसकर्मी चारपाई पर पैर रखकर पलंग पर चढ़ा और मेरे को खींचता हुआ लेकर आया. उस चारपाई पर मेरी डेढ़ माह की बच्ची सो रही थी, जिसकी पुलिसकर्मी के पैर के नीचे आने से मौत हो गई. 

Advertisement

घटना से आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे

बच्ची के पिता का कहना है कि पुलिस ने घटना के बाद खाली कागजों पर साइन कराया है. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस अधीक्षक निवास पर आकर धरने पर बैठे गए. पूर्व मंत्री नसरु खां ने आरोप लगाया कि पुलिस रोजाना इन परिवारों को परेशान करती और लाखों रुपए की उगाही करती है. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पुलिस अधीक्षक निवास पर धरना जारी रहेगा.

Advertisement

बच्ची की मौत पर 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

धरने पर बैठे लोगों से बातचीत और समझाईश के बाद धरना समाप्त हो गया और परिजन की रिपोर्ट पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जो पुलिस पार्टी वहां पर गई थी, सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया. इनमें दो हेड कॉन्स्टेबल और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ जांच होगी. मुकदमे की जांच अलग की जाएगी. बच्ची का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- VIDEO: राजस्थान में पुलिस पर लाठी-पत्थर से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का टूटा हाथ; कई अन्य पुलिसकर्मी घायल