अलवर में शख्स को गड़ा धन निकालने का लालच पड़ा भारी, गंवाए 31 लाख रुपये, मिला मिट्टी से भरा घड़ा

Crime News: अलवर के रामगढ़ क्षेत्र की नौगांवा पुलिस ने गड़ा खजाना निकालने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fraud of lakhs in Alwar

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर में एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है. यह ठगी जिले की नौगांवा तहसील की ग्राम पंचायत रसगण में एक कथित तांत्रिक द्वारा की गई. जिसमें पीड़ित ने थाने में अपने साथ 31 लाख की ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर नौगांवा थाना प्रभारी ने बताया कि रसगण निवासी असरफ ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया है कि 4 माह पहले एक व्यक्ति उसके गांव में आया. उसने रास्ता भटक जाने की बात कहकर मदद मांगी. मदद मिलने के बाद जब बात आगे बढ़ी तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह तंत्र विद्या की मदद से गड़ा खजाना निकालता है. इसके बाद उसके मन में लालच आ गया. दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ. फिर वह यूपी दरगाह का पता बताकर चला गया.

Advertisement

घर में खजाना दबा होने की कही बात 

उन्होंने रिपोर्ट में आगे बताया कि उस व्यक्ति ने पहले घर में देखा और बताया कि घर में खजाना दबा हुआ है. और मदद के तौर पर इसे बाहर निकालने की पेशकश की. पीड़ित ने आगे बताया कि लालच में आकर उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो ठग ने उसे बाजार से तंत्र मंत्र का सामान लाने को कहा. वह सामान लेकर आ गया. इसके बाद 2 नवंबर को तीन लोग उसके घर आए और गड्ढे में रखने के लिए लाया हुआ तंत्र मंत्र का सामान समेत 1 लाख 86 हजार 786 रुपये मांगे.

Advertisement

40 दिन तक संदूक ना खोलने की दी हिदायत

देर रात तीनों ने घर में गड्ढा खोदा और उसमें पैसे रखने का नाटक किया. साथ ही घर में धुआं करके सांप और पैसे जैसी अन्य चीजें दिखाईं. इसके बाद उन्होंने एक संदूक दिया और उसे 40 दिन तक न खोलने की हिदायत दी. इसके बाद उन्होंने हमें पैसे लेकर दिल्ली बुलाया. इसके बाद 6 नवंबर को परिवार के लोग तांत्रिक द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचे. जहां ठगों ने उन्हें झांसा देकर 19,86,786 रुपये और मांगे.  पैसे लेकर वह अंदर चले गए . साथ ही कहा कि हम तंत्र विद्या के बाद तुम्हारे घर आएंगे.

Advertisement

4 महीने बाद संदूक में मिला मिट्टी से भरा घड़ा

इसके बाद पीड़ित ने आगे बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे फिर फोन कर अपना एक्सीडेंट होने की बात कही. साथ ही बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है. और पुलिस ने उसके सारे पैसे ले लिए हैं, और फिर से साढ़े 8 लाख रुपए की मांग की. नहीं भेजने पर सारे पैसे हड़पने की धमकी दी. इस पर हमने बड़ी मुश्किल से पैसे इकट्ठा किए. 4 महीने पूरे होने के बाद 1 जनवरी को जब ट्रंक खोला तो उसमें मिट्टी से भरा एक घड़ा मिला. इस पर हमें एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. पीड़ित अशरफ ने बताया कि एक महीने से हम सभी जालसाजों से बात कर उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो हमें एहसास हुआ कि हमारे साथ ठगी हुई है. वह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसने रिश्तेदारों से उधार लेकर पैसे दिए थे. नौगांव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Topics mentioned in this article