Rajasthan: अलवर में कर्बला जुलूस के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट, आईसीयू में भर्ती कांस्टेबल

Rajasthan News: अलवर शहर में जेल का चौराहे स्थित कर्बला मैदान के पास मोहर्रम जुलूस दौरान एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाड़ी का टूटा शीशा

Alwar News: अलवर शहर में जेल का चौराहे स्थित कर्बला मैदान के पास मोहर्रम जुलूस के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना उस समय की है जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार अपने निजी वाहन से मौके से गुजर रहा था. इस दौरान जुलूस में मौजूद कुछ युवाओं से उनकी बहस हो गई. तभी अचानक किसी ने उनकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर कॉन्स्टेबल को गाड़ी से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की.

मुहर्रम जुलूस के दौरान कांस्टेबल की पिटाई

मारपीट होते देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया. साथ ही गंभीर रूप से घायल प्रदीप को इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

जाम से निकलने के दौरान हुई बहस

मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी एसपी सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे कर्बला के पास जुलूस के कारण शहर में भीषण जाम लगा हुआ था. उसी दौरान कार में बैठे राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल प्रदीप सिविल यूनिफार्म में किसी निजी काम से कही जा रहे थे. गाड़ियों के जाम से निकलने के लिए उन्होंने जुलूस में मौजूद  कुछ अज्ञात लोगों से बात की, लेकिन वे लोग इस पर भड़क गए और पहले कार में तोड़फोड़ की और फिर उनके साथ मारपीट की.

आईसीयू में चल रहा है इलाज 

डिप्टी एसपी अंगद शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल घायल कांस्टेबल को शहर के सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा  पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरों के जरिए होगी मारपीट करने वालों की पहचान

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. घायल पुलिस कर्मियों के बयान के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर में नहीं जमा किया बिजली का बिल तो बिजली विभाग ने खोले ट्रांसफार्मर, बकायादारों के भी काट रहे कनेक्शन

Advertisement
Topics mentioned in this article