Rajasthan ATM Loot: एटीएम की कैश ट्रे को काटकर ले गए चोर, हड़बड़ी में मौके पर ही गिर गई नोटों की गड्डी

Crime News: पुलिस के मुताबिक, सिक्योरिटी कंपनी ने पुलिस को सूचना देने में करीब आधे घंटे की देरी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jhunjhunu: झुंझुनूं में एटीएम लूट का मामला सामने आया है. चोरों ने एटीएम की कैश ट्रे को कटर से काटकर ले गए. घटना शहर के रोड नंबर तीन की है. चोरों ने पहले सीसीटीवी पर स्प्रे किया और फिर यहां लगे हुए एटीएम को काट ले गए. एटीएम की सिक्योरिटी कंपनी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार, आज (15 मार्च) अलसुबह करीब 3 बजकर 39 मिनट पर पुलिस को एटीएम की सिक्योरिटी का जिम्मा देख रही कंपनी ने सूचना दी. शिकायत दी गई कि रोड नंबर-3 पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश अपना काम निपटाकर जा चुके थे. 

नकाबपोश युवक ने कैमरे पर किया स्प्रै 

पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक नकाबपोश युवक कैमरों पर स्प्रे करता हुआ नजर आ रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम के कैमरों पर स्प्रे किया. इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटा और कैश ट्रे को अपने साथ ले गए. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

फुटेज में दिखी 2 संदिग्ध कार

फुटेज उसमें एक सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखाई दे रही है. यह कार गुढ़ा मोड़ की तरफ आ रही है और कुछ देर बाद रूकने के बाद एनएमटी कॉलेज की तरफ जा रही है. वहीं, एक और संदिग्ध कार सामने आई है. जो एटीएम तक आई और वापिस मुड़कर गुढ़ा मोड़ की तरफ चली गई. पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

पुलिस को सूचना देने में सिक्योरिटी कंपनी ने कर दी देर

शहर कोतवाल नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर एमओबी, एफएसएल और डॉग स्कवायड टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी कंपनी के पास अलर्ट तीन बजकर 11 मिनट के आसपास पंहुए गए थे. लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना देने में करीब आधे घंटे की देरी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने ढाबे में की तोड़फोड़, संचालक को जमकर पीटा; धमकी देकर फरार