Chittorgarh Crime News: चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कोटा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप ट्रक से भारी मात्रा में अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. गेहूं की भूसी (खाखला) की आड़ में ले जा रहे इस डोडाचूरा का वजन 6 क्विंटल 98 किलो 190 ग्राम है और इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
27 पर सरहद मैनाल की थी नाकाबंदी
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बेगू थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटा नेशनल हाईवे 27 पर सरहद मैनाल स्थित हाईवे पार्किंग पर नाकाबंदी की थी.
पुलिस को देखकर तेज कर दी थी गाड़ी की स्पीड
नाकाबंदी के दौरान लाडपुरा की तरफ से मैनाल की ओर आ रही एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया. जिसमें ऊपर से गेहूं का भूसा भरा हुआ दिख रहा था. हालांकि, पिकअप चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी की गति तेज कर दी और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया.
29 प्लास्टिक की बोरियों में मिला अफीम डोडाचूरा
इसके बाद पुलिस ने पिकअप में भरे गेहूं के भूसे को उतरवाकर तलाशी ली. जिसमें भूसे के नीचे कुल 29 प्लास्टिक की बोरियों में अधकूचला और पीसा हुआ अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ. इस अवैध मादक पदार्थ का कुल वजन 6 क्विंटल 98 किलो 190 ग्राम निकला. पुलिस ने तुरंत अवैध डोडाचूरा और पिकअप को जब्त कर लिया और आरोपी बनवारीलाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके.