Rajasthan: बहरोड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, इंटरनेशनल MDMA ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, UP की कार से हो रही थी सप्लाई

Rajasthan News: बहरोड़ पुलिस ने इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिव MDMA सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 548 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाइजीरियाई नागरिक समेत कुल चार आरोपी गिरफ्तार
NDTV

Behror News: राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिलें में ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान में  पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.बहरोड़ पुलिस ने इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिव MDMA सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 548 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई है. जब्त ड्रग्स की मार्केट प्राइस करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

 UP नंबर की कार से हो रही थी ड्रग स्पलाई

सदर थाना अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रेगुलर गाड़ी चेकिंग कर रही थी. इस दौरान UP रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक संदिग्ध कार को रोका गया. उसमें तीन युवक सवार थे. उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी ललित कुमार (27), नेपाल निवासी निर्मल पहाड़ी (36), जो फिलहाल नोएडा में रह रहा था, और अलवर के शिवाजी पार्क निवासी धीरज जांगिड़ (23) के रूप में हुई, जो गुरुग्राम में रह रहा था.

दिल्ली में खरीदी थी ड्रग्स

कार की तलाशी के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध पैकेट मिला. जांच करने पर उसमें MDMA ड्रग्स होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उनसे अच्छी तरह पूछताछ की. जिसमें उन्होंने ने बताया कि ये ड्रग्स दिल्ली के महरौली इलाके से एक  कॉलिन्स सैमसन ओसिमेन उर्फ ​​जॉन नाइजीरियाई नामक नागरिक से खरीदी गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

इस जानकारी पर पुलिस ने तुरंत दिल्ली में रेड की और कॉलिन्स सैमसन ओसिमेन को अरेस्ट कर लिया. नाइजीरियाई आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने रिमांड पर लिया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में  लगी हुई है और इस इंटरनेशनल ड्रग सप्लाई नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों, सप्लाई चेन और संभावित जगहों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि भविष्य में और भी खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: "बेवजह मुद्दा बनाने वाले नेताओं के जिन्न की हवा निकल गई", अरावली विवाद पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

Topics mentioned in this article