Rajasthan: बदले की आग में आरोपियों ने पड़ोसी के कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मुकदमा दर्ज

Bharatpur: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुत्ते की दोनों आंखे फूटी हुई मिली है. इसके अलावा सिर और गर्दन पर भी चोट के निशान मिले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस मामले खुलासा उस समय हुआ, जब मालिक को कुत्ता गेट पर बंधा हुआ नहीं मिला.

The accused beat the dog to take revenge: भरतपुर में दो पक्षों की आपसी रंजिश में पालतू कुत्ते को ही मौत के घाट उतार दिया. मामा भुसावर थाना क्षेत्र का है, जहां खेत से रास्ता नहीं देने के चलते विवाद हुआ और फिर बीरम सिंह के कुत्ते को उसके पड़ोस में रहने वाले मुकेश, विशेष और गुड्‌डू  ने पीट- पीटकर मार डाला. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मालिक को उसका कुत्ता गेट पर बंधा हुआ नहीं मिला. मालिक ने आसपास तलाश की तो वह घर के पास मृत हालत में मिला. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुत्ते के शव को पशु चिकित्सालय में रखवाया गया.  

7 मार्च रात को की थी पिटाई

तरगंवा गांव निवासी वीरम सिंह का कुत्ता तीन साल का था. उसने 7 मार्च को अपने घर के गेट पर खाना खिलाकर बांध दिया. रात में गांव के मुकेश, विशेष और गुड्डू आए और कुत्ते को खोलकर पास खेत में ले जाकर सरिया, लाठी-डंडों से पीट पीटकर मार डाला. यह घटना गांव के 2 लोगों ने भी देखी थी. 

Advertisement

कुत्ते के सिर-गर्दन पर मिले चोट के निशान

इसकी सूचना भुसावर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुत्ते की दोनों आंखे फूटी हुई मिली है. इसके अलावा सिर और गर्दन पर भी चोट के निशान मिले. जबकि बाया पैर टूटा हुआ था. 

Advertisement

तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जब पड़ताल की तो रंजिश का खुलासा हुआ. इस पूरे प्रकरण के पीछे वजह सामने आई थी कि आरोपियों का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था. खेत में से रास्ता देने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसकी दुश्मनी आरोपियों ने कुत्ते को मार कर निकाली.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः होलिका दहन के वक्त गैर खेल रहे थे सरपंच, जमीन पर गिर पड़े और फिर हो गई मौत, गांव में पसरा मातम

Topics mentioned in this article