Rajasthan: छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई-बहन को पीटा, तलवार और कट्टे से किया जानलेवा हमला

Rajasthan News: भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन भाई पर 15 से 20 लोगों ने लाठी, लोहे की रॉड, सरिया, तलवार, कट्टा और फरसे जैसे हथियारों से उन दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.आरोपियों ने महिला को बचाने आए उसके भाई पर भी जानलेवा हमला कर दिया.

 गांव के ही दो युवकों ने की छेड़खानी

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक महिला गांव में गोबर डालने गई थी. तभी गांव के ही दो युवक भूपाल और विजयपाल ने उसे पकड़कर  उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया. उसकी चीख सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपियों और उनके परिवार के लगभग 15-20 सदस्यों ने लाठी, लोहे की रॉड, सरिया, तलवार, कट्टा और फरसे जैसे हथियारों से उन दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement

गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती

इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. हंगामा बढ़ता देख गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल भाई-बहन को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुरानी रंजिश का खुलासा

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला के भाई ने बताया कि आरोपी रमेश का लड़का अमृतपाल पहले भी उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर चुका है, जिसकी एफआईआर चिकसाना थाने में पहले भी दर्ज कराई गई थी. सोमवार को भी भूपाल और विजयपाल ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon: मानसून ने राजस्थान के हर कोने को भिगोया, 126 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, आज भी 24 जिलों में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते अटकी ट्रेन, घंटों यात्री हुए परेशान