Rajasthan: टॉफी का लालच देकर मासूम को शिकार बनाने की कोशिश, चुप रहने के लिए दी मां-बाप को जान से मारने की धमकी

Rajasthan News: भरतपुर में एक माता-पिता ने अपने पड़ोसी के खिलाफ अपनी सात साल की बेटा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला थाने में दर्ज कराया है. आरोपी युवक ने मासूम बच्ची को घटना के बारे में न बताने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bharatpur Crime news: राजस्थान के भरतपुर में सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी पड़ोस का ही 25 साल का युवक है. इतना ही नहीं,उसने बच्ची को यह बात किसी को बताने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. बच्ची की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

टॉफी का लालच देकर बच्ची को ले गया था घर

भरतपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 13 अक्टूबर को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी दोपहर करीब 1 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. बच्ची चीखने लगी और उसकी चीख सुनकर मासूम बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी का दरवाजा खटखटाया, लेकिन 15 मिनट बाद दरवाजा खुला और बच्ची रोती हुई बाहर आई.

माता-पिता को जान से मारने की दी धमकी

पुलिस ने आगे बताया कि जब परिवार वालों ने बच्ची को रोते हुए देखा और उससे पूछा, तो उसने उन्हें सारी बात बताई. उसने यह भी बताया कि युवक ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसके माता-पिता को मार डालेगा.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद जब शाम को लड़की के परिजन युवक के घर पहुंचे और उसकी हरकतों का विरोध किया तो उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इस पर लड़की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई .
मामले की जांच कर रहे कोतवाली थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने बच्ची के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद जांच कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर बस हादसा: खबर मिलते ही मंत्री खींवसर के साथ मौके पर पहुंचे CM भजनलाल, भयावह मंजर देख हुए भावुक

Advertisement