Bharatpur News: क्रेटा और बाइक की टक्कर में मामा भांजे की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

Rajasthan News: भरतपुर में सोमवार को शादी समारोह से बाइक पर लौट रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों की पहचान खपरेल निवासी वीरेंद्र और सुरेश के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Uncle and Nephew died in Road Accident

Bharatpur Accident News: राजस्थान के भरतपुर में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा सामने आया है. यह जिले के गहनोली मोड़ के पास हुआ. जिसमें क्रेटा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इनकी पहचान खपरेल निवासी वीरेंद्र और सुरेश के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं. दोनों एक शादी में शामिल होने के बाद अपने गांव खपरेल लौट रहे थे.

 क्रेटा और बाइक की टक्कर में दो की मौत

घटना की सूचना मिलने पर घनौली मोड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मौके से क्रेटा कार को भी कब्जे में लेकर थाने ले आई. जहां मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे वापस

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक के परिजनों ने बताया कि भांजा वीरेंद्र अपने मामा सुरेश के साथ चौबे का नगला स्थित अपनी ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. जहां से वह आज सुबह (सोमवार) अपने मामा के साथ बाइक पर गांव खपराल लौट रहा था. रास्ते में अचानक गहनौली मोड़ थाना क्षेत्र के पीपर मोड़ के सामने उनकी बाइक  क्रेटा कार से टक्कर हो गई. जिसमें मामा-भांजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है. जिसके बाद कार मालिक की पहचान होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: '15 मई तक जवाब दो, वरना हम फैसला सुना देंगे', SI भर्ती मामले में हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार को दिया अंतिम मौका

यह वीडियो भी देखें