Bhilwara: पुलिस से मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग के मामले में हैं आरोपी

Bhilwara News: शहर के एक कांग्रेस नेता के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Firing in Bhilwara: भीलवाड़ा में रविवार, 17 नवंबर की रात बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैर में गोली मारी, जिससे वो घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. दरअसल, शहर के एक कांग्रेस नेता के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में सुरजीत ठोलिया और सुनील टाडा को स्पेशल टीम में शामिल किया गया. जब टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी, तभी दोनों बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर कमलेश जांगिड़ व राहुल सेन घायल हो गए. दोनों घायलों को भीलवाड़ा (Bhilwara) जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे.

जमीन विवाद में कांग्रेस नेता को डरा-धमका रहे थे बदमाश

दरअसल, मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. हाल ही में 6 नवम्बर को कांग्रेस नेता विद्यासागर सुराणा के शास्त्री नगर स्थित घर पर बदमाशों ने फायरिंग की. इसी मामले के बाद बदमाश पुलिस के रडार पर थे. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की. एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिसकर्मी सूचना के आधार पर अपराधियों तक पहुंचे और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने की जगह पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. 

Advertisement

इन बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जानकारी के मुताबिक पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश आदतन अपराधी है. कमलेश जांगिड़ और राहुल सेन के खिलाफ पहले भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है, जिनकी जांच चल रही है. हालांकि 6 नवंबर की वारदात में 4 लोगों के शामिल होने का दावा किया गया था, जिसकी जांच जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दौसा: शादी में विवाद के बाद बराती ने 7 लोगों पर चढ़ाई कार, 6 लोग जयपुर रेफर; 1 की हालत नाजुक

Advertisement