Rajasthan: पोता खेत से लौटा तो घर में पड़ी थी दादी की लाश, बाहर फंदे पर झूल रहा था दादा

Rajasthan News: लूणकरणसर के कालवास गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शवों को फिलाहाल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bikaner Crime news
Meta (AI)

Rajasthan News: राजस्थान के लूणकरणसर के कालवास गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना गांव के बावरी मोहल्ले की है, जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला की पहचान 58 साल की जीतो देवी के रूप में हुई, जबकि उसके पति की पहचान 60 साल के धनपत बावरी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फिलाहाल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बता दें कि पति का शव फांसी लगाए हुए कमरे में टगा हुआ मिला था.  

पत्नी का शव खून से लथपथ था, तो पति रस्सी से था लटका 

मामले की शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना बुजुर्ग दंपत्ति के पोते ने दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने घटना की बारीकी से शुरु की.   जांच के दौरान कमरे के अंदर का नजारा बेहद भयानक था, मृत्तिका जीतो देवी का शव कमरे के अंदर जमीन पर खून से लथपथ पड़ा मिला, जबकि उसके पति धनपत का शव कमरे के बाहर रस्सी से लटका मिला.

दो दिन बाद पोते के आने पर घटना का चला पता

पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि धनपत और जीतो दोनों अकेले रहते थे और उनके दो बेटे पास की ढाणी में रहते हैं. सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे धनपत का पोता तनु (12) स्कूल जाने के लिए निकला और दादा-दादी से मिलने उनके घर पहुंचा. उन्होंने बताया कि तनु की दादी की लहूलुहान लाश आंगन में और दादा को अंदर कमरे में फंदे पर लटके देख डर गया तथा दादा के मोबाइल फोन से पिता को फोन कर सारी बात बताई. पुलिस ने आगे बताया कि लाशों की हालत देखकर लगा रहा था कि हत्या 1-2 दिन पहले हुई थी. .

 जांच में जुटी FSL टीम

इसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए FSL टीम को मौके पर बुलाया है. जिसके बाद मौके से फिंगरप्रिंट और दूसरी चीज़ों के सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें;  Rajasthan: जोधपुर में प्रशासन का एक्शन, 11 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे स्कूल और मदरसे को किया सील