Rajasthan News: बीकानेर में चोरों ने पहले घर की रेकी, फिर मौके का फायदा उठाकर उड़ाएं लाखों के गहने

Rajasthan News: बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में करीब 30 लाख रुपए के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़ा गया आरोपी

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां जिले में श्री डूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में करीब 30 लाख रुपए के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके संबंध में उसी गांव के बंशीलाल ने 13 फरवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

30 लाख के गहनों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार तोलियासर गांव के बंसीलाल राजपुरोहित महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे. पीछे से बंद पड़े उनके मकान में बड़ी चोरी हो गई. जिसको लेकर पीड़ित बंशीलाल ने श्री डूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके जरिए गहन जांच के बाद तोलियासर गांव निवासी रेवत सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया.

 रेकी कर घर में लगाई थी सेंध

एसएचओ ने आगे बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक ने पहले बंद घर की रेकी की थी, जिसके बाद उसने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और चोरी का माल बरामद करने की कोशिश कर रही है.

कब हुई थी घटना

आपको बता दें कि श्री डूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में बंशीलाल का परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था. वहां फोन पर पड़ोसियों ने उनकी पीठ पीछे घर में चोरी होने का संदेह जताया. जिसकी जानकारी उन्हें  महाकुंभ स्नान के दौरान मिली थी. तीन दिन बाद 13 फरवरी को वापस लौटने पर जब उन्होंने घर का मेन दरवाजा खोला तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए. साथ ही तलाशी लेने पर पता चला कि घर से 30 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shiv Shakti Textile Market fire: सीएम भजनलाल ने गुजरात के सीएम से की बात, राजस्थानी कारोबारियों की मदद की अपील

Topics mentioned in this article