बूंदी में सरकारी टीचर की चाकू मारकर हत्या, बदमाशों ने किए ताबड़तोड़ वार; 2 साल पहले लगी थी नौकरी

जिस सरकारी टीचर की चाकू मारकर हत्या की गई, उसकी 2 साल पहले थर्ड ग्रेड में नौकरी लगी थी. उसकी बहादुरपुर निवासी युवती के साथ शादी भी होने वाली थी. मृतक मनीष कुमार मीणा इकलौता बेटा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक शिक्षक मनीष (फाइल फोटो)

Bundi Teacher Murder: राजस्थान के बूंदी में एक सरकारी टीचर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. बदमाशों के झुंड ने टीचर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए और उसे अधमरा कर बीच चौराहे पटककर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना पर बूंदी पुलिस भी एक्टिव मोड पर नजर आई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जिले भर में नाकेबंदी करवा दी. टीम का गठन करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. उधर घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और बूंदी अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध लोग

सदर प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि अज्ञात हमलावर द्वारा एक युवक पर लंका गेट स्थित अंबेडकर चौराहे पर चाकू बाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब तक सिंती निवासी मनीष मीणा पुत्र राम लक्ष्मण मीणा 26 वर्ष की मौत हो चुकी थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने पर कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. एसपी के निर्देशन पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. हत्या की क्या वजह है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ढाबे पर हुई बहसबाजी के चलते ही यह घटना सामने आई है.

Advertisement

शराब के नशे में धुत थे आरोपी

जिन युवकों ने शिक्षक पर हमला किया, वे युवक शराब के नशे में धुत थे. रात का अंधेरा होने के चलते शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर सुबह मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के परिजन गोपाल मीणा ने बताया कि 2 साल पहले सिंती गांव निवासी मनीष कुमार मीणा की थर्ड ग्रेड में सरकारी नौकरी लगी थी. बूंदी जिले के सोधिया की झोपड़ियां नमाना क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनीष की पोस्टिंग थी. जनवरी माह में मनीष की बहादुरपुर निवासी युवती के साथ शादी भी होने वाली थी. मृतक मनीष कुमार मीणा इकलौता बेटा था, जिसकी भी बेहरमी में से हत्या कर दी. 

Advertisement

शिक्षक की हत्या से लोग आक्रोशित

परिजनों का कहना है कि शाम को 7:00 बजे परिवार के लोगों से मनीष ढाबे पर खाना खाने के नाम से निकला था. जैसा लोगों से पता चला कि ढाबे पर उसकी किसी युवकों से बहस बाजी हो गई थी. इस बहस बाजी की चलते घटना घटित हुई, लेकिन सारेआम इस प्रकार से एक शिक्षक की हत्या करना समाज में वह शिक्षक समाज में आक्रोश पैदा कर रहा है हमारी मांगे कि जल्द से जल्द हथियारों पर कार्रवाई हो. शिक्षक की हत्या की जानकारी शहर में आग की तरह फैली तो लोगों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर पहुंच गई. बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग ट्रामा वार्ड के बाहर मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पहले 8 साल की बच्ची से किया रेप...फिर शव के किये 10 टूकड़े, 21 साल के युवक को मिली फांसी की सजा