Rajasthan: ऊंट तस्करी के आरोपी की जमकर की पिटाई, नंगा कर गालों पर मारे थप्पड़; कान पकड़वाकर मंगवाई माफी

Rajasthan news: कोटपुतली के बहरोड़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर ऊंटों को एक पिकअप में ठूंस ठूंस कर ले जाया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऊंट तस्कर से माफी मंगवाते लोग
NDTV

Camel Smuggling News: राजस्थान में 'रेगिस्तान के जहाज' (ऊंट) की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. प्रदेश के कोटपुतली बहरोड़ ज़िले में कुछ ऊंटों को बड़ी बुरी स्थिति में नेशनल हाईवे-48 पर अवैध रुप से ले जाया जा रहा था. इन ऊंटों को एक पिकअप में ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था. इनकी संख्या 8 बताई गई है.

शेरपुर के पास पकड़ा गया वाहन

मिली जानकारी के अनुसार तस्करी की यह घटना गांव शेरपुर के पास NH-48 के पास की है. वहां गौरक्षकों ने संदेह होने पर एक पिकअप वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें जांच के दौरान, पिकअप के अंदर आठ ऊंट भरे हुए पाए गए. इसके बाद गौरक्षकों ने ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे नंगा करके पीटा और कान पकड़कर माफी मंगवाई. उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हाइवे पर गौरक्षकों ने ऊंटों की तस्करी की सूचना दिए जाने के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और ऊंटों को अपने कब्जे में लिया.

दो दिन पहले मिली थी गौरक्षकों को तस्करी की टिप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौरक्षकों ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले मुखबिर के जरिए ऊंटों को अवैध रूप से ले जाने की टिप मिली थी. जिसके बाद से हमारी टीम ने NH-48 पर नाकाबंदी की. और पिकअप को पकड़ा. साथ ही उनके जरिए पूछने पर ड्राइवर ने बताया था कि इन ऊंटों को प्रसिद्ध पुष्कर क्षेत्र से भरकर हरियाणा/उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास स्थित मेवात के फिरोजपुर इलाके की ओर ले जाया जा रहा था.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक और संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जांच में जुटी गई है.

यह भी पढ़ें: शहनाई से दो दिन पहले घर में छाया मातम, बजरी ट्रक ने महिला को रौंदा , तड़पकर हुई दर्दनाक मौत

Advertisement

Topics mentioned in this article