Rajasthan Crime: करीब 500 किमी दूर से आए 3 चोरों ने दो दुकानों से उड़ा लिए लाखों रुपए, 300 CCTV खंगालकर आरोपी तक पहुंची पुलिस

Rajasthan: आरोपी ने कबूलनामे में बताया कि 18 फरवरी को वह उसके 2 साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बेगूं आया. सुबह के वक्त दुकानों का ताला तोड़कर गल्ले में रखे रूपए चुरा लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chittorgarh: पिछले महीने बेगूं (चित्तौड़गढ़) में खाद बीज और कपड़े की दुकान में चोरी के मामेल में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने 15 से 20 दिन तक कई टोल प्लाजा और सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी तक पहुंची. उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 18 फरवरी को कस्बे में पुराना बस स्टैंड पर महेश कुमार घटियाणी की खाद बीज भंडार की दुकान से करीब चार लाख रुपए की नगदी चोरी हुई. इस दौरान चोरों ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पास सदर बाजार स्थित राजकुमार छीपा की राजन वस्त्रालय से भी करीब 2 लाख रुपए उड़ा लिए. दोनों दुकानों के शटर बंद थे, जिसे बदमाशों ने खोला और दुकान में घुसकर गल्ला उड़ा दिया.  

टोल पर लगे सीसीटीवी को खंगाला

चोरी की वारदात पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई श्यामगिरी को जांच सौंपी गई. जांच के लिए गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में 3 संदिग्ध दिखे. उनकी पहचान के लिए काटून्दा, बस्सी टोल, निम्बाहेड़ा, नीमच, बूंदी और जयपुर तक करीब 300 से अधिक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके बाद बांदीकुई (दौसा) से आरोपी मंगनाराम उर्फ कालू (22) पुत्र कजोड़ को डिटेन कर पूछताछ की. आरोपी मंगनाराम ने पुलिस पूछताछ में वारदात की बात को कबूला. 

Advertisement

2 आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

आरोपी ने कबूलनामे में बताया कि 18 फरवरी को वह उसके 2 साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बेगूं आया. सुबह के वक्त दुकानों का ताला तोड़कर गल्ले में रखे रूपए चुरा लिए. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. अभी 2 आरोपी फरार है, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद चोरी की कई अन्य वारदात भी खुल सकती है. आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में 3 प्रकरण सम्पत्ति संबंधी अपराध दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मह‍िला RAS अधिकारी ने एईएन पर कराया रेप का केस, दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप


 

Topics mentioned in this article