Opium Smuggling: नारकोटिक्स को देखकर भागने लगा तस्कर और इनोवा में लगा दी आग; 50 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

Rajasthan: तस्कर इनोवा कार को आग के हवाले कर खेतों में भाग गया. टीम के सदस्यों ने उसका पीछा कर आरोपी को धर-दबोचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narcotics action against smuggling in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले में नशे की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इससे तस्करों में भय भी साफ नजर आ रहा है. नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस और नारकोटिक्स की कार्रवाई से तस्करों में खौफ इस कदर बढ़ गया है कि सबूत मिटाने के लिए नशीले पदार्थों को ही आग के हवाले कर दिया. कुछ ऐसा ही मामला बेगूं में दिखा, जब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में कार्रवाई करने पहुंची. तब तस्करों ने ही गाड़ी में रखे अफीम डोडाचूरा के सबूत मिटाने के लिए इनोवा कार में आग लगा दी और मौके से भागने की तैयारी में थे. हालांकि फरार होने की कोशिश नाकाम रही और टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. कार से 50 लाख से अधिक का डोडाचूरा पकड़ बरामद हुआ है. 

खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई करने पहुंची टीम

तस्करी की खुफिया सूचना मिलने के बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के निर्देशन में योजना बनाई गई. कोटा सेल की टीम ने बेगू उपखण्ड क्षेत्र के बलवंत चौराहा पर संदिग्ध नजर आती इनोवा कार को रोकने का इशारा किया. टीम को देखकर आरोपी ने यू-टर्न लेकर कार को पालनपुर तिराहा की ओर भगा लिया. तभी टीम को संदेह हो गया और कार का पीछा किया.

Advertisement

337 किलो का अफीम डोडाचूरा बरामद

कार का पीछा करने के दौरान तस्कर इनोवा कार को आग के हवाले कर खेतों में भाग गया. कार में आग लगती देख टीम के सदस्य वहां पहुंचे और कार का पिछला कांच तोड़कर उसमें रखे अवैध अफीम डोडाचूरा से भरे हुए को नीचे उतारा. साथ ही खेतों में भाग रहे तस्कर को भी धर-दबोचा. इस दौरान जलती हुई कार से 8 बैग बरामद हुए, जिसमें कुल 337 किलो 320 ग्राम अफीम डोडाचूरा था. तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम-1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आग उगलने लगी धरती, राजस्थान में पारा 42 डिग्री के करीब, अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी

Advertisement