फर्जी मजनू पर झालावाड़ की लैला ने दिल के साथ लूटा दिए साढ़े 23 लाख रुपए, फिर प्रेमी की खुल गई पोल

Rajasthan: दिल्ली निवासी विवेकानंद रॉय ने झालावाड़ की इस लड़की को पहले तो फेसबुक पर फ्रेंडशिप के लिए रिक्वेस्ट भेजी और लड़की उसके झांसे में आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप और फिर लाखों की ठगी का मामला अक्सर ही सामने आता रहता है. ऐसे कई मामलों में पहले तो आरोपी सोशल मीडिया के जरिए युवक या युवती से संपर्क करता है, फिर उसे झांसे में लेकर वारदात को अंजाम देता है. कुछ ऐसा ही हुआ झालावाड़ के युवती के साथ, जिसे दिल्ली के युवक से प्यार हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हुई दोस्ती के बाद लड़की ने लड़के पर दिल लुटाया. यही नहीं, वह फर्जी मजनू के चक्कर में करीब साढ़े 23 लाख रुपए भी गंवा बैठी. जब युवती को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस की शरण ली, फिलहाल दिल्ली का यह युवक झालावाड़ पुलिस की गिरफ्त में है. 

शादी का झांसा देकर करता रही ठगी

दिल्ली निवासी विवेकानंद रॉय ने झालावाड़ की इस लड़की को पहले तो फेसबुक पर फ्रेंडशिप के लिए रिक्वेस्ट भेजी और लड़की उसके झांसे में आ गई. चैटिंग का सिलसिला बढ़कर फोन पर बातचीत तक आ पहुंचा और दोस्ती प्यार में बदल गई. झालावाड़ की लड़की प्रेम जाल में फंस गई. झालावाड़ पुलिस ने बताया कि लड़की को झांसे में लेने के बाद आरोपी विवेकानंद रॉय कई बार अलग-अलग बहाने से पैसे वसूल चुका है. एक तरफ तो वह शादी का झूठा झांसा देता रहा और दूसरी तरफ ठगी करता रहा. आरोपी ने लड़की के भरोसे का जमकर फायदा उठाया और लगभग 6 महीनों तक लड़की से पैसे ऐंठता रहा. उसने लड़की से अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक कुल 23.50 लाख रुपए की ठगी की. 

Advertisement

तस्वीरः आरोपी विवेकानंद रॉय

जब पैसे मांगने लगी लड़की तो कर दिया ब्लॉक 

जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो वह रोज नए बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा. ऐसे में जब लड़की को शक हुआ तो उसने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया. इसके बाद विवेकानंद ने लड़की को सोशल मीडिया और फोन पर ब्लॉक कर दिया. लड़की ने कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसे पूरे मामले का भनक लग गई. वह पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भिजवा दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बच्चे 80 में से 40 नंबर नहीं लाए तो मास्टरसाहब को फेल कर देगी राजस्थान सरकार

Topics mentioned in this article