Rajasthan: शादी में गया था परिवार, जबरन घर से नाबालिग को उठा ले गए बदमाश, गैंगरेप कर खेत में छोड़ा

Rajasthan News: दौसा के महवा में 15 साल की बालिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बदमाशों पर गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa Crime News: दौसा के महवा में 15 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.  यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराध और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है. मामला जिले के बलहाड़ी थाने का है, जहां यह मामला दर्ज किया गया है.

गांव के ही युवकों ने नाबलिग से किया गैंगरेप

परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया है कि 19 जनवरी को थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती है. वह जिले के बालाहेड़ी क्षेत्र में रहती है. उसी क्षेत्र के चार लोग उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसकी रिपोर्ट  पुलिस ने दर्ज कर ली है.साथ ही संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और केस की जांच महवा डिप्टी एसपी रमेश तिवारी को सौंपी गई है.

Advertisement

घर से उठा कर ले गए थे बदमाश

पिता की रिपोर्ट पर बालाहेड़ी थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि वह 18 तारीख को अपने पड़ोसी के साथ कहीं शादी में गए हुए थे, जिसके बाद जब वह रात को करीब 11:00 बजे शादी से वापस लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को घर पर नहीं पाया. जिससे उन्हें चिंता हुई. उन्होंने उसे ढूंढने के लिए इधर-उधर तलाशना शुरू कर दिया. जिसमें उन्हें पता चला कि उनके गांव के ही चार लड़के उनकी बेटी का अपहरण कर गांव के ही सरसों के खेत में ले गए हैं. जब तक परिजन खेतों में पहुंचे तो चारों वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहेथे, जिसपर उन्होंने मौके पर उनकी पहचान कर ली. 

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों को देखकर चारों लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए. इसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजनों ने कल यानी 19 जनवरी को बालाहेड़ी थाने में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई. अब पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर तलाश शुरू करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sachin Pilot: "सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत ने किया था बड़ा षड्यंत्र", लोकेश शर्मा के इस बयान से गरमाई सियासत!

Topics mentioned in this article