दौसा में जमीनी विवाद पर खूनी फायरिंग, महिला की दर्दनाक मौत, 5 घंटे बाद हाईवे जाम खत्म

राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बासवा उपखंड के बागड़ी का बास गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dausa News

Dausa Crime news: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बासवा उपखंड के बागड़ी का बास गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए छह आरोपियों को राउंडअप कर लिया है, जिसमें मुख्य आरोपी राजेंद्र सैनी को भी हिरासत में लिया गया है.

शव रखकर प्रदर्शन, 5 घंटे जाम रहा हाईवे

मृतक महिला कैलाशी देवी की मौत के बाद बसवा के अंदर भारी बवाल देखा गया. परिजन और गुस्साए ग्रामीणों ने बसवा थाना के बाहर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया और अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और अन्य मांगों पर अड़े रहे.प्रशासन, परिजन और कमेटी के बीच करीब 5 घंटे तक तीन दौर की वार्ता चलती रही, जिस दौरान थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा.आखिरकार 5 घंटे के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और जाम को खोला गया.

करीब 5 घंटे तक तीन दौर की वार्ता चलती रही
Photo Credit: NDTV

5 घंटे तक चली बातचीत के बाद बनी समझाइश

5 घंटे तक चली बातचीत के बाद प्रशासन और परिजनों के बीच 4 मांगों को लेकर सहमति बनी है जिसमें आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , मृतका के पुत्र को नगरपालिका में नियमितीकरण के लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा.इसके अलावा पहले गई शिकायतों के संबंध में जिन पुलिस कर्मियों ने कोताही बरती थी, उनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने मामले की जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया है. 

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी जेल से फिल्मी स्टाइल में भागे कैदी गिरफ्तार, करंट से बेहोश...एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर कूदी 27 फीट ऊंची दीवार 

Advertisement