Deeg News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग में सोमवार सुबह एक आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. यह झड़पके आरसी इलाके में हुई. जिसमें मामला हाथापाई से बढ़कर गोलीबारी तक पहुंच गया. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. इस फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए इलाके अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना रात करीब 7:30 बजे की है. पीड़ित परिवार के मुखिया रतन ने पुलिस को बताया कि हेमराज, वासुदेव, सुरेश और बल्लू समेत कुछ हथियारबंद लोग उनके घर में घुस आए. उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी.
12 बोर की बंदूक से किया फायर
जब रतन के बेटों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं. आरोप है कि हमलावरों ने 12 बोर की बंदूक से फायर किए. इस हमले में रतन के पैर में छर्रे लगे, जबकि उनके भाई और भतीजे को भी गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया .
मामला दर्ज
पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल मुखिया रतन के रिपोर्ट के तहत घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है . साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़े: Sirohi: बनास नदी में गणपति विसर्जन के दौरान 5 युवक डूबे, 1 का 15 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग; तलाश जारी
यह भी पढ़े: Rajasthan: अचानक धंसी जमीन, सरदारशहर में बना 50 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में लोग