IB Raid: डीग में IB की टीम ने युवक को किया डिटेन, पाकिस्तान कनेक्शन की बात भी आई सामने

Deeg Crime: साइबर ठगी का गढ़ बन चुका डीग समेत पूरा मेवात अक्सर ही कई राज्यों की पुलिस और एजेंसी की रडार पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीग के पहाड़ी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है.

Intelligence Bureau Raid in Deeg: डीग जिले के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ने एक युवक को डिटेन किया है. पहाड़ी थाने के गांव गंगौरा से कासिम को डिटेन कर पूछताछ के लिए ले जाया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश की खुफिया एंजेसियां जगह-जगह दबिश दे रही है. इसके तहत जासूसी के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं, कल (24 मई) देर शाम को इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गंगौरा गांव में में दबिश दी. इसके पीछे उसके पाकिस्तान जाने को वजह बताया जा रहा है.

पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के संपर्क में था कासिम

जानकारी है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान जा चुका है और कई पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के संपर्क में भी था. कासिम तांत्रिक विद्या का काम भी करता है. बता दें कि हाल ही में हिसार (हरियाणा) की रहने वाली फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप में पकड़ा था.  

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने जानकारी देने से किया इनकार

पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि IB की टीम गंगोरा से युवक को ले गई है. हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से पुलिस ने इनकार किया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि हम इसमें बारे और कुछ जानकारी नहीं दे सकते है. अब यह तो IB की टीम बता पाएगी कि वह किस मामले में कासिम को डिटेन करके ले गई है. 

Advertisement

साइबर ठगी के मामलों में भी लगातार चल रही है कार्रवाई 

हालांकि मेवात में आईबी की यह कार्रवाई नई बात नहीं है. यहां अक्सर ही ऐसी कार्रवाई देखने को मिलती है. साइबर ठगी का गढ़ बन चुका डीग समेत पूरा मेवात एजेंसी की रडार पर है. साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए अक्सर ही कई राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियां एक्शन लेती रही है. हाल ही कुछ दिन पहले भी NIA की टीम ने अवैध हथियारों के फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालने के मामले में भी पहाड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों को डिटेन किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "ना पति है, ना बेटा, रोजाना पानी के लिए ₹1000 कहां से लाऊं', जालोर में बूंद-बूंद को तरसी विधवा का छलका दर्द