Rajasthan: दिल्ली से 1.5 लाख में खरीकर 2 महीने की मासूम को लाई थी धौलपुर, मानव तस्करी गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार

Dholpur Crime News: धौलपुर में पुलिस को देह व्यापार के लिए दिल्ली से लाई गई एक नवजात बच्ची मिली है. इस मामले में पुलिस ने धौलपुर की एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम और उत्तराखंड से जुड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आरोपी महिला

Human Trafficking in Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में देह व्यापार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चियों की खरीद-फरोख्त (Human Trafficking ) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक बच्ची बरामद हुई है. फिलहाल आरोपी महिला से आगे की पूछताछ कर रही है.

यह गैंग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में मोटी रकम लेकर बच्चियां खरीदकर बेच देती है.

नवजात बच्चियों की खरीद-फरोख्त  का खुलास

मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि धौलपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जिले में प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से नवजात बच्चियों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. साथ ही उन्हें खरीदने के बाद देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है. इसमें शहर के निहालगंज थाना इलाके के राव साहब का बाड़ा के गडरपुरा मोहल्ले में एक नवजात बच्ची की खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ. बच्ची को खरीदने वाली महिला उसे देह व्यापार के धंधे में धकेलने की तैयारी में थी.

Advertisement

 महिला को किया गिरफ्तार 

सीओ सिटी मीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए SI छवि फौजदार को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. SI फौजदार ने एक विशेष पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा. जिसमें राव साहब के खलिहान से नीतू छारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके कब्जे से एक छोटी मासूम बच्ची को भी बरामद किया गया.

Advertisement

बच्ची को पालना गृह में किया शिफ्ट

बच्चे को पालन-पोषण और संरक्षण के लिए शिशुगृह में भर्ती कराया गया है. यहां शिफ्ट करने से पहले बच्ची की मेडिकल कर जांच कराई गई. साथ ही बच्ची के खाने-पीने का ध्यान रखने के लिए एक आया को भी नियुक्त किया गया है.फिलहाल बाल कल्याण समिति  के जरिए इस मामले में कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement

बच्ची को दिल्ली से 1.5 लाख में खरीदकर धौलपुर लाया 

उन्होंने आगे बताया कि महिला से पूछताछ के दौरान उसने मासूम बच्ची के जन्म से जुड़े कोई भी दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं कराए. इसके बाद शक होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी महिला नीतू छारी ने बताया कि वह 4 फरवरी को मासूम बच्ची को दिल्ली से डेढ़ लाख रुपये में खरीदकर धौलपुर लाई थी. बच्ची का जन्म 2 महीने पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था.

सिक्किम के कपल की बताई जा रही बच्ची

सीओ मुनेश मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी महिला ने बताया कि बच्ची सिक्किम निवासी एक दंपती की है. फिलहाल पुलिस कपल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.दंपती के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, निहालगंज थाने के उप निरीक्षक महेश मीणा को मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.  

देश के कोने-कोने तक जुड़े तार

सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया  कि धौलपुर में यह मानव तस्करी का अब तक का सबसे बड़ा मामला है. आरोपी महिला नीतू छारी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह मानव तस्करी के लिए इन बच्चियों को देश के कोने-कोने से खरीद कर लाते हैं.  जिन्हें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में मोटी रकम लेकर बेच दिया जाता है. खरीदने वाले दलाल इन मासूम बच्चियों की खरीद फरोख्त कर वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते हैं.  पुलिस ने दावा किया है गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. जिसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

महिला को भेजा जेल

अनुसंधान के बाद मानव तस्कर महिला नीता छारी को धौलपुर न्यायालय पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है. घटना के हर बिंदु पर पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने की पुलिस द्वारा कोशिश की जा रही है। सीओ मीणा ने दावा किया है अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी 

Topics mentioned in this article