फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियों की फोटो भेजकर बनाते थे अपना शिकार, फिर होटल में बुलाकर करते थे ठगी

Rajasthan News: डूंगरपुर पुलिस ने फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 6 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन स्वच्छता' के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डूंगरपुर पुलिस ने फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 6 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 33 मोबाइल फोन, 43 फर्जी सिम कार्ड और एक कार भी जब्त की है.

लड़कियों की तस्वीरें भेजकर लोगों से करते थे ठगी

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि यह गिरोह लड़कियों की तस्वीरें भेजकर लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा देता था. वे सोशल मीडिया और विभिन्न ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क करते थे. जब कोई व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता था, तो वे उससे होटल में लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन लाखों रुपये की ठगी करते थे.

Advertisement

दो ठिकानों पर की गई छापेमारी

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के जरिए सरोदा थाना क्षेत्र के करियाना गांव में श्मशान घाट के पास और कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारिया घाटा के पास कुछ लोग इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के आधार पर सरोदा थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की अलग-अलग टीमों ने दोनों जगहों पर एक साथ दबिश दी. पेमारी के दौरान, पुलिस ने मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया और 6 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया. जब पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े कई ऐप, मनी ट्रांसफर ऐप और सोशल मीडिया ऐप मिले, जिनसे वे ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.

Advertisement

पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Jodhpur News: मरने के बाद भी नहीं हारा इंसानियत का जज्बा! सेवाराम ने जाते-जाते दो लोगों को दे गए नई जिंदगी का