Attempted kidnapping of 2 girls in Rajsamand Case: राजसमंद में 2 नाबालिग लड़कियों के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया. जब दोनों किशोरियों ने परिजनों को जानकारी दी तो उन्होंने कांकरोली पुलिस थाना में केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. परिजनों ने कहा बताया कि जब किशोरी मदरसे मे पढ़कर अपने घर आ रही थी, तभी कार सवार 2 लोगों ने उसका मुंह दबाकर अपहरण करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक यह मामला सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया था. पीड़िताओं द्वारा बताए गए हुलिए और घटनास्थल की तस्दीक शुरू की. लेकिन इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.
पीड़िता की कहानी पर पुलिस को हुआ शक
कांकरोली थानाधिकारी हंसा राम ने बताया की पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई. हालांकि पीड़िताओं ने जब कहानी बताई तो पुलिस को शक भी हुआ. तभी महिला कांस्टेबल दीपिका नें पीड़िताओं को विश्वास में लेकर बातचीत की और पूरा मामला साफ हो गया.
दादी से प्रैंक करने के लिए रची थी साजिश
2 नाबालिग ने दादी से मजाक करने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची. दोनों किशोरियों ने अपहरण के प्रयास के झूठे आरोप 2 युवकों पर लगाए. इस बीच मामला इतना गरमाया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गया और बहस छिड़ गई.
पुलिस ने पीड़िताओं से शुरू की पूछताछ
ऐसे में पुलिस ने दोनों किशोरियों से बारीकी से पूछताछ की तो पता चला 12 वर्षीय किशोरी ने अपनी दादी से मजाक करने के लिए अपहरण की कहानी रची थी. एक झूठ बोलने के बाद परिजनों से खुद को बचाने के लिए दोनों बच्चियों झूठ पर झूठ बोलती रही. मामला पूरा साफ होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
सोशल मीडिया पर खबर फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डाल दी, जिसे लेकर लोगो के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इस मामले को राजसमंद पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2 करोड़ की सरकारी जमीन कौड़ी के भाव में बिकी, पहले NRI फिर कांग्रेस के बड़े नेता को बेची गई