Rajasthan: बेटी का निकाह तोड़ा तो बदमाशों ने पिता को किया लहूलुहान, ट्रैक्टर रोककर धारधार हथियार से किया हमला

जैसलमेर के म्याजलार थाना क्षेत्र के सत्तो गांव में आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है. अपनी इकलौती बेटी का रिश्ता दूसरी जगह तय करने और खुद खुद निकाह करने से नाराज समाज के ही कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaisalmer news
NDTV

Jaisalmer News: राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर के म्याजलार थाना क्षेत्र के सत्तो गांव में आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है. अपनी इकलौती बेटी का रिश्ता दूसरी जगह तय करने और खुद खुद निकाह करने से नाराज समाज के ही कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.

पहले पक्ष को मंजूर नहीं था लड़की का दूसरी जगह रिश्ता करना

जानकारी के अनुसार, खलताना निवासी सत्तार खान (35) ने अपनी बेटी की शादी पहले कहीं और तय की थी, जिसे बाद में उन्होंने तोड़ दिया. यह मामला अभी पंचायत में चल ही रहा था कि इसी बीच सत्तार खान ने न केवल खुद दोबारा निकाह कर लिया, बल्कि उसी नए परिवार में अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी. यह फैसला पहले पक्ष को नागवार गुजरा और विवाद गहरा गया.

जंगल में घेरकर किया लहूलुहान

सोमवार को सत्तार खान जब अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया. हमलावरों ने सत्तार पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. परिजनों ने उसे तुरंत जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रेफर कर दिया.

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

घायल के भाई मठार खान ने म्याजलार पुलिस पर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं. उसने आरोप लगाया कि बदमाशों के खिलाफ पहले ही थाने में शिकायत दी गई थी और जान का खतरा बताया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

10 आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला

म्याजलार थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में बरकत खान, शायर खान और काजी खान सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.