Rajasthan: प्रेम‍िका ने POCSO केस में प्रेम‍ी को भेजा जेल, वापस आया तो दोनों ने कर ल‍िया सुसाइड

Rajasthan News: जयपुर के गोविंदगढ़ थाना इलाके के धोबलाई गांव के नदी इलाके में एक युवक और युवती के शव एक ही पेड़ से लटके मिले. जिसे देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के गोविंदगढ़ थाना इलाके के धोबलाई गांव के नदी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक और युवती के शव एक ही पेड़ से लटके मिले, लेकिन अलग-अलग रस्सियों के सहारे, जिससे पूरे इलाके में डर और चर्चा का माहौल बन गया.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

सुबह जब ग्रामीण नदी क्षेत्र की ओर गए, तो पेड़ से लटके शवों को देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गोविंदगढ़ थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही SHO विनोद सांखला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर चौमूं सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है.

FSL टीम ने जुटाए सबूत

मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए.

सुसाइड नोट से हुआ प्रेम प्रसंग का खुलासा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान नरेंद्र और नीलम उर्फ ​​नीलू के रूप में हुई है. साथ ही शुरुआत में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

Advertisement

रिश्ते पर रजामंदी नहीं

सुसाइड नोट में दोनों ने अपने प्रेम संबंधों का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे और शादी के लिए तैयार नहीं थे. जांच में सामने आया कि मृतक नरेंद्र के खिलाफ साल 2024 में लड़की के परिजनों ने पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था.

पुलिस का बयान

गोविंदगढ़ डिप्टी राजेश जांगिड़ ने बताया कि फिलहाल पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है और सुसाइड समेत दूसरे संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए मामले की पूरी जांच की जा रही है. उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: 23 हजार फीट की ऊंचाई पर जब थमने लगीं थी धड़कनें, नागौर के तनवीर की मुस्तैदी ने शहजाद को दी नई जिंदगी