Rajasthan: बांसवाड़ा से पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाला लल्ला डॉन, गुजरात पुलिस ने की कार्रवाई

Police action against illegal Bangladeshi: अहमदाबाद (गुजरात) में चंडोला झील किनारे अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे थे. इन्हें बसाने वाला मास्टरमाइंड लल्ला डॉन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में लल्ला डोन

Lalla Don arrested from Banswara: गुजरात के अहमदाबाद में अवैध रूप से बांग्लादेशियों को बसाने वाला लल्ला डॉन की बांसवाड़ा से गिरफ्तारी हुई. गुजरात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजने के आदेश जारी हुए थे. साथ ही देश में पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर धरपकड़ भी की जा रही है. इसी विशेष अभियान के तहत गुजरात के अहमदाबाद में चंडोला झील किनारे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां अवैध रूप से भारत आए बांग्लादेशियों को गुजरात पुलिस ने धर-दबोचा था. बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया था. पड़ताल में सामने आया कि इन्हें बसाने वाला मास्टरमाइंड लल्ला डोन है.

राजस्थान-गुजरात सीमा पर हुई कार्रवाई

लल्ला डोन को गुजरात पुलिस ने देर रात को राजस्थान- गुजरात की सीमा पर स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया और इसे अपने साथ गुजरात लेकर गए. इस पूरी कार्रवाई की बांसवाड़ा पुलिस को भनक तक नहीं लगी. संदेह जाहिर किया जा रहा है कि जिलेभर में ऐसी कई जगह हैं, जहां अवैध रूप से लोग आकर बस गए हैं.

सल्लोपाट थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

इस गिरफ्तारी के बाद बांसवाड़ा पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही जानकारी भी जुटाई जा रही हैं. इस बारे में एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया, "जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. उसके दस्तावेज़ों की पुष्टि की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पूरे जिले मे सर्च अभियान चलाया जा रहा है."

यह भी पढ़ेंः 'काला पानी' ने किसानों को किया परेशान, लूणी नदी में प्रदूषण से खड़ा हो गया संकट
 

Advertisement
Topics mentioned in this article