Rajasthan News: हनुमानगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंबीहा गैंग के दो गुर्गो को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस मिले हैं. इनमें से तीन कारतूस पिस्टल में लोडेड थे और दो कारतूस दूसरे आरोपी के पास मिले. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों पंजाब में नाकाबंदी तोड़ कर पुलिस पर फायरिंग करके फरार हुए थे. फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों से मिली अवैध पिस्टल
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि तलवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया. संदिग्ध लगने पर कार में बैठे दो युवक की तलाशी ली गई तो इनके पास 32 बोर की अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस मिले. इनमें से तीन कारतूस पिस्टल में लोडेड थे और दो कारतूस दूसरे आरोपी रघुवीर उर्फ रवि फाफड़े के पास मिले.
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों बदमाश पंजाब के बुढलाडा में नाकाबंदी तोड़ कर पुलिस पर फायरिंग करके फरार हुए थे. इसमें से एक आरोपी हरजीवन सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ पहले से 9 मुकदमे दर्ज हैं. जस्सा पंजाब के भीखी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वहीं दूसरे की पहचान रघुवीर सिंह उर्फ रवि फाफड़े के रूप में हुई है.
लॉरेंस के दुश्मन गैंग से जुड़े आरोपी
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड लिया है और पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. निश्चित तौर पर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है, क्योंकि जिस गैंग से इनके सम्बन्ध हैं. वह गैंग लॉरेंस गैंग की बड़ी दुश्मन है.
यह भी पढ़ें- पुलिस से बचने के लिए तंत्र विद्या सीख नाम बदल बन गया भैरवनाथ, 5 साल बाद पकड़ाया 25 हजार का इनामी बदमाश