Rajasthan: बाबा साहब की मूर्ति पर कीचड़ लगाकर किया खंडित, गुस्साए ग्रामीण बोले- '4 दिन में लगाई जाए नई प्रतिमा'

Rajasthan News: नागरिकों ने इस मामले पर अपना रोष व्यक्त किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने और नई प्रतिमा तुरंत स्थापित करने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baba Saheb Ambedkar statue News
Social Media X

Dr. BhimRao Ambedkar news: राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कीचड़ फैकने  मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है.घटना  जिले के अंबेडकर कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में घटित हुई. जिसके बाद जनता में काफी आक्रोश फैला हुआ है.

 दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक के नेतृत्व में नागरिकों ने इस मामले पर अपना रोष व्यक्त किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने और नई प्रतिमा तुरंत स्थापित करने की मांग की. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर इस मुद्दे पर ज्ञापन भी सौंपा.

 4 दिन में नई मूर्ति स्थापित  करने की मांग

ज्ञापन के संबंध में स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक ने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मांग की है कि जिसने भी डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर कीचड़ फेंकने और उसे खंडित करने का दुस्साहस किया है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए. साथ ही, 4 दिनों के अंदर खंडित की गई प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाए.

 सीसीटीवी फुटेज से करेगी आरोपी की पहचान

ज्ञापन के बाद वार्ता में एडीएम और नगरपरिषद प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा ने आश्वासन दिया है . उन्होने कहा है कि  डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को तीन से चार दिन में ही बदल दिया जाएगा . साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही आरोपी की पहचान के लिए  घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक करवाएंगे और मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पर फायरिंग को पुलिस ने माना संदिग्ध, अब तक नहीं मिले कोई सबूत... जांच जारी