Rajasthan: कोटा में महिला टीचर पर पति ने फेंका एसिड, हाथ-पैर बांध कमरे में किया बंद; 70 प्रतिशत झुलसी

Kota Acid Attack: कोटा में एक महिला टीचर पर उसके पति ने एसिड फेंक दिया. बाद में उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kota Acid Attack: राजस्थान के कोटा में एक महिला टीचर के साथ उसके पति द्वारा क्रूरता का मामला सामने आया है. पति ने थर्ड ग्रेड टीचर महिला पर एसिड फेंका और कमरे में बंद करके फरार हो गया है. जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और उसे झुलसी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उधर एसिड हमले के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने भी केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.  

सवाई माधोपुर के बालेर में थी पोस्टिंग

दरअसल, थर्ड ग्रेड टीचर ममता गौड़ की सवाई माधोपुर के बालेर गांव में पोस्टिंग है. वह दिन पहले ही कोटा में शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आई थी. यहीं पर संतोषी नगर इलाके में उनका मकान है. जानकारी के अनुसार, महिला टीचर के दो बच्चे हैं, जिनको पढ़ने के लिए हॉस्टल में डाल रखा है. 

Advertisement

एसिड फेंक कर आरोपी पति फरार

पुलिस के मुताबिक, पति ने सुबह 6 बजे के करीब अपनी पत्नी ममता गौड़ के हाथ पैर बांधे और उस पर एसिड फेंक दिया. इसके बाद वह महिला को कमरे बंद करके फरार हो गया. जैसे-तैसे झुलसी हालत में ममता गौड़ ने रांची में अपने भाई को सूचना दी. भाई की सूचना पर पड़ोसी युवक ने कमरा खोला और झुलसी हालत में ममता गौड़ को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

एक पड़ोसी ने बताया कि महिला पर एसिड से हमला कर दिया. जब हम वहां पर पहुंचे तो उसके दोनों हाथ बने हुए थे. पूरा शरीर झुलसा हुआ था और गेट भी बाहर लॉक था. आरोपी पति शुरुआत से लड़ाई झगड़ा किया करता था. महिला करीब 60-70 प्रतिशत झुलस गई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके फरार आरोपी पति सुनील दीक्षित की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Kota News: 'मेरा भाई जिला टॉपर था, कोटा आकर सुसाइड कर लिया', शव लेने आए परिजनों का छलका दर्द

Topics mentioned in this article