Rajasthan: IIT जोधपुर की भर्ती प्रक्रिया में धांधली, तीन सस्पेंड, कार्यवाहक कुलसचिव ने FIR कराई दर्ज

Rajasthan News: जोधपुर IIT में भर्ती प्रक्रिया को लेकर धांधलेबाजी सामने आई है. जिसके बाद कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता ने दो असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एक जूनियर सुपरिटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT Jodhpur Recruitment Scam

IIT Jodhpur Recruitment Scam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर में भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है. दिसंबर 2019 से अगस्त 2023 के बीच हुई भर्तियों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसके बाद आईआईटी के कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता ने दो असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एक जूनियर सुपरिटेंडेंट के खिलाफ जोधपुर के करवड़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

कार्यवाहक कुलसचिव ने दर्ज कराई FIR

कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी जोधपुर में हुई भर्ती प्रक्रियाओं में नियमों की भारी अवहेलना और लापरवाही बरती गई है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव साफतौर दिखा. जिसके कारणअयोग्य उम्मीदवारों का चयन कर योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर बाहर कर दिया गया . इसके साथ ही भर्ती कार्यालय में शामिल असिस्टेंट रजिस्ट्रार लक्ष्मण सिंह, प्रशांत भारद्वाज और जूनियर सुपरिटेंडेंट रॉबिन सिंह कांतुरा पर धोखाधड़ी, आधिकारिक प्रक्रिया का उल्लंघन और निजी लाभ के लिए पदों के मनमानी उपयोग किया है.

Advertisement

जांच रिपोर्टों में अनियमितता की पुष्टि

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सीवीओ (मुख्य सतर्कता अधिकारी) की रिपोर्ट, एफएफसी (फाइनेंशियल फ्रॉड कमेटी) की रिपोर्ट और अन्य आधिकारिक जांच रिपोर्टों में भी इन नियुक्तियों में अनियमितताएं पाई गई हैं. अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनुचित फैसले लिए. यहां तक कि लिखित परीक्षा प्रक्रिया में भी नियमों का पालन नहीं किया गया.

Advertisement

कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता के पास मौजूद है सबूत 

अपनी रिपोर्ट में कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके पास इन आरोपों से जुड़े कुछ प्राथमिक सबूत और दस्तावेज भी हैं, जिन्हें जांच के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने इस पूरे मामले में धोखाधड़ी और अनुचित लाभ की आशंका जताते हुए गहन जांच की मांग की है.

Advertisement

 दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

मामले को लेकर करवड़ थानाधिकारी लेखराज सियाग ने जानकारी दी है कि आईआईटी के कार्यवाहक कुलसचिव अंकित गुप्ता द्वारा दी गई रिपोर्ट और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है. इन दस्तावेजों को एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) में भी भेजा जाएगा ताकि उनकी प्रामाणिकता की जांच हो सके. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें:  Ajmer News: साले ने जीजा की बहन का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, दो साल तक करता रहा रेप, अब तस्वीरें कर दी वायरल