Rajasthan News: बूंदी पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत जिले भर में व्यापक कार्रवाई की है. कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में 201 पुलिस अधिकारियों की 57 टीमों ने 183 स्थानों पर दबिश दी और 147 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया. एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना, अपराधियों में डर पैदा करना और आम जनता में विश्वास कायम रखना है.
इसके साथ ही, अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाकर उनके निवास क्षेत्रों में सुरक्षा की भावना मजबूत करना और गैंग अपराधों व अवैध हथियारों के उपयोग पर अंकुश लगाना इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं.
183 ठिकानों पर एक साथ दबिश
एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि इस विशेष अभियान की तैयारियां विगत कुछ समय से की जा रही थीं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में जिले के सभी वृताधिकारियों, थानाधिकारियों और उनकी टीमों ने अपराधियों की आसूचना संकलन की. एरिया डॉमिनेशन के तहत 183 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई.
इस कार्यवाही में पुलिस ने 25 स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 147 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया. अभियान में शामिल पुलिस टीमों में 201 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान थे, जिन्होंने संगठित ढंग से दबिश देकर अपराधियों को पकड़ा.
''असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई''
अभियान के दौरान बूंदी पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की. विशेष अभियान का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि क्षेत्र में अपराधों को जड़ से समाप्त करना और आम जनता में सुरक्षा का माहौल बनाना था. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और गैंग अपराधों पर भी प्रभावी रोक लगी है. एसपी मीणा ने बताया कि इस तरह के अभियानों के माध्यम से भविष्य में भी जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे.