Cyber Attack: सीजफायर के बाद साइबर अटैक कर रहा पाकिस्तान, अनूपगढ़ के लोकल अखबार के ग्रुप को किया हैक

Rajasthan: पहलगाम हमले के बाद से ही साइबर अटैक के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों में भी साइबर अटैक की घटना सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

Cyber Attack After India Pakistan ceasefire:  भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद सीमावर्ती इलाकों में साईबर अटैक की कोशिश हो रही है. पाकिस्तानी हैकर्स सोशल मीडिया अकाउंट को निशाना बना रहे हैं. राजस्थान के अनूपगढ़ में एक स्थानीय अखबार के ऑफिशियल व्हॉट्सअप ग्रुप को हैक कर लिया गया है. ग्रुप हैक करने के बाद हैकर की ओर से मैसेज भी किए गए. इसके बाद लोगों ने समाचार पत्र से जुड़े लोगों को इसकी सूचना दी. मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रसाशन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई है. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. 

पाकिस्तान के समर्थन में किए गए पोस्ट

इस दौरान हैकर ने ग्रुप का नाम बदलकर पाकिस्तान जिंदाबाद कर दिया. साथ ही भारत विरोधी पोस्ट और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए. जांच एजेंसियां प्रथम दृष्टया मान रही है कि ग्रुप को पाकिस्तानी हैकर द्वारा हैक किया गया है. 

साइबर अटैक को लेकर लगातार जारी हो रही एडवाइजरी

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद से ही साइबर हमलों में वृद्धि दर्ज की गई है. साइबर अटैक को लेकर लगातार एडवाइजरी भी जारी हो रही है. एजेंसियां पहले भी इस बारे में कह चुकी है कि यह कोई सामान्य डिजिटल हमला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साइबर युद्ध है, जिसका मकसद भारत की डिजिटल और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना है."

Advertisement

बैकिंग, रेलवे से लेकर सरकारी पोर्टल्स को भी बनाया जा रहा है निशाना

भारत की रेलवे, बैंकिंग और सरकारी पोर्टल्स पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है. महाराष्ट्र साइबर सेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कई जगहों पर साइबर सुरक्षा कमजोर है. जिसकी वजह से अटैक सफल हुए, डार्क वेब पर भारतीय टेलीकॉम का टेराबाइट डेटा लीक किया गया है. जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः स्कूल बैग को तकिया बनाकर क्लासरूम में सो रहे थे हेडमास्टर साहब, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश