Rajasthan: राजसमंद अस्पताल से चोरी हुआ मासूम बच्चा उदयपुर में मिला, 7 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Rajasthan News: राजसमंद जिले में बीते दिन (रविवार) देर रात अस्पताल के प्रसूति वार्ड से अचानक 3 साल का मासूम बच्चा चोरी हो गया. घटना के बाद बच्चे की मां और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nathdawara News

 Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले में बीती रात एक मां की गोद सूनी होने से बाल-बाल बच गई. जिले के नाथद्वारा स्थित राजकीय गोवर्धन सामान्य चिकित्सालय में एक बच्चा चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. दरअसल, बीते दिन (रविवार) देर रात अस्पताल के प्रसूति वार्ड से अचानक 3 साल का मासूम बच्चा चोरी हो गया. घटना के बाद बच्चे की मां और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

आठ टीमें बच्चे को ढूंढ़ने में थी लगाई

उधर, बच्चा चोरी की खबर पर अस्पताल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजसमंद पुलिस को मामले की जानकारी दी.कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार देर रात बच्चे को उदयपुर से बरामद कर लिया. इसके लिए राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के नेतृत्व में नाथद्वारा पुलिस की आठ टीमें देर रात तक बच्चे को ढूंढने में जुटी रहीं. आखिरकार सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उदयपुर से दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया.उनके कब्जे से बच्चा भी बरामद कर लिया गया और रात में ही बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

सात घंटे बाद मिला बच्चा

सात घंटे बाद बच्चे के मिलने पर डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी मेडिकल जांच की. परिवार ने पुलिस अधिकारियों को इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है. घटना के बाद, चिकित्सा विभाग ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और ऐसी घटना के पीछे की लापरवाही या कारणों की जाँच के लिए एक टीम गठित की.

वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जनाना वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चोबंध किया जाएगा. जिससे इस तरह की घटनाएं फिर से ना हो. फिलहाल पुलिस ने बच्चों के चोरी के पीछे के कारणों और आरोपियों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

मामले के बारे में राजसमंद एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि रात 3 बजे उन्हें तीन दिन पहले जन्मे तीन दिन के शिशु के चोरी होने की सूचना मिली. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. दोनों महिलाओं से पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक महिला के बच्चा नहीं था, जिसके चलते उसने शिशु चुराया था.

कैसे की चोरी

राजसमंद की एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि दोनों बहनें है. जिसमें से एक महिला ने रात के समय का फायदा उठाकर नर्स के ड्रेसिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदली और नर्स बनकर बच्चा चुरा लिया. उसने बच्चा अपनी बहन को दे दिया. इसके बाद दोनों बहनें बच्चे को लेकर अपने एक रिश्तेदार के घर चली गईं. वह दो-तीन दिन से अस्पताल में बच्चा चुराने के लिए आ रही थी. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; खाटूश्‍यामजी में आज से बड़ा मेला शुरू, VIP दर्शन बंद; श्रद्धालुओं से खचाखच भरी आ रहीं ट्रेनें

Topics mentioned in this article