Rajasthan: IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, पूर्व मंगेतर ने लगाया था रेप का आरोप

Rajasthan News: IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाल ही में उनकी पूर्व मंगेतर ने उन पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shivalik Sharma Arrested

IPL Player Shivalik Sharma News:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा ( Shivalik Sharma) को पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिवालिक शर्मा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शादी का वादा कर बनाएं थे शारीरिक संबंध

शिवालिक के खिलाफ कुछ समय पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था.  इसमें पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान व अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.  पुलिस क्रिकेटर की तलाश कर रही थी. आरोप है कि क्रिकेटर ने उससे सगाई की और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए.

Advertisement

फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी युवती

मामले की जांच कर रहे एएसपी आनंद सिंह ने बताया कि कुड़ी भगतसूनी के सेक्टर 2 की एक युवती ने आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में युवती ने बताया था कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, तभी उसका संपर्क शिवालिक से हुआ. उस समय दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. जिसके चलते वे फोन पर बातें करने लगे. जिसके चलते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद दोनों के माता-पिता एक दूसरे से मिले.

Advertisement

 मंगेतर के साथ बनाए थे शारीरिक संबंध 

अगस्त 2023 में शिवालिक के माता-पिता जोधपुर आए. इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से सगाई हुई. युवती की रिपोर्ट के मुताबिक सगाई के बाद जब शिवालिक वापस जोधपुर आया तो उसने अपनी मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाए. दोनों राजस्थान में कई जगहों पर गए. इसके बाद अगस्त 2024 में शिवालिक ने पीड़िता को वडोदरा बुलाया जहां उसके माता-पिता ने उसे बताया कि वह क्रिकेटर है.  ऐसे में यह सगाई आगे नहीं बढ़ सकती. उसे दूसरी जगहों से भी शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं. 

Advertisement

2024 में मुंबई इंडियन टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं शिवालिक शर्मा

इसके बाद मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच कुड़ी भगतसुनी थाना प्रभारी कर रहे हैं. इस मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि शिवालिक शर्मा वडोदरा के रहने वाले हैं. शिवालिक साल 2024 में मुंबई इंडियन टीम में थे. वह बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. वह रणजी ट्रॉफी में वडोदरा की ओर से खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रहे शिवालिक शर्मा पर लगा सगाई कर रेप करने का आरोप, जोधपुर में FIR...कोर्ट ने दी वारंट की चेतावनी

Topics mentioned in this article